Nissan ने किआ और सारी गढ़ियो को फेल, जानें कैसे…

Devansh Shankhdhar
2 Min Read
Nissan India

नई दिल्ली:  जापानी कार निर्माता Nissan मोटर इंडिया ने अगस्त महीने के लिए अपनी वाहन बिक्री रिपोर्ट की घोषणा की है। कंपनी ने पिछले महीने भारत में 3,283 कारें बेचीं। वहीं, कंपनी के निर्यात में भारी बढ़ोतरी भी हुई है। एक तरफ, भारत में कंपनी द्वारा निर्मित कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट भारतीय ग्राहकों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रही है। वहीं, भारत में बनी कार निसान किक्स की विदेशों में भारी मांग है। तो आइए एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़े :- एक बार पेट्रोल भरवाने पर 1000km चलती हैं ये 5 गाड़ीया..

भारत समेत विदेशों में कंपनी के प्रदर्शन पर Nissan इंडिया ने अगस्त 2022 में भारतीय बाजार में 3,283 कारें बेची हैं। साथ ही कंपनी ने भारी वृद्धि के साथ 5,632 कारों का निर्यात किया है। निसान मोटर इंडिया के एमडी राकेश श्रीवास्तव ने कहा है कि निसान मैग्नाइट कार को ग्राहकों से अच्छी तरजीह मिल रही है। कार घरेलू बाजार के साथ-साथ दुनिया भर में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कंपनी ने हाल ही में इस कार का रेड एडिशन भी लॉन्च किया है। कंपनी को विश्वास है कि त्योहारी सीजन के दौरान यह मॉडल अधिक ग्राहकों को आकर्षित करेगा।

यह भी पढ़े :- 2023 में लॉन्च होंगी 10 नई 7 Seater Cars, मारुति से लेकर टोयोटा तक की कंपनियां लाइन में लगी…

Nissan India
Nissan ने किआ और सारी गढ़ियो को फेल, जानें कैसे... 3

Nissan मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 5.97 लाख रुपये है। इस कार को कंपनी ने ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ कैंपेन के तहत पेश किया था। कंपनी अब तक इस कार की 1 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। हाल ही में लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट रेड एडिशन कार की कीमत 7.86 लाख रुपये है। कंपनी मुख्य रूप से भारत में दो कारें बेचती है, निसान मैग्नाइट और निसान किक्स। कंपनी निकट भविष्य में भारत में कई कारें लॉन्च करने जा रही है।

Latest Post :-

Share This Article
Follow:
देवांश शंखधार मोटर राडार में कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत है। इनको 2 साल का ऑटोमोबाइल न्यूज़ राइटिंग का अनुभव है। साथ ही इन्होंने एंटरटेनमेंट व टेक जैसी बीट पे भी काम किया है।