जब से इंडियन व्हीकल मार्केट में Kia ने एंट्री ली है तब से भारत के हर दूसरे घर में Kia दिख ही जाती है। और इसका एकमात्र कारण है इसकी परफॉर्मेस। एक तो “कार” और दूसरा “चमत्कार” दोनो पर ही विश्वास कर पाने में थोड़ा समय लग ही जाता है। अब ऐसे में जब लोगों ने जांच परखकर अपने लिए इस कार को चुन लिया है तो कंपनी का भी काम है की वो अपने ग्राहकों को कभी निराश न होने दे। और kia India ने लोगों की तकलीफों और जरूरतों को समझते हुए अपनी कार को उसी तरीके का बनाया है। और अपने कस्टमर्स के लिए हमेशा ही कंपनी कोई न कोई नया बदलाव और फीचर्स लेकर मार्केट में पेश करती ही रहती है। तो आइए बात करते हैं कि अबकी Kia की seltos फेसलिफ्ट आम जनता के लिए कौन से नए फीचर्स लेकर आई है
कब करेगी फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च
Kia India अपनी फेमस seltos SUV के फेसलिफ्ट वर्जन को 4 जुलाई को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें इससे एक साल पहले ही होमबेस कोरिया में कंपनी ने इसको लॉन्च किया था। उम्मीद की जा रही है कि ये मॉडल पूरी तरीके से इंडिया -स्पेक फेसलिफ्ट मॉडल से प्रभावित है। बताया जा रहा है कि इसमें एक नया ग्रिल और रीडिजाइन की गई लाइट्स के साथ फ्रंट फेसिया जैसे अपडेट्स भी किए जा सकते है। इसमें भी kia Carens एमपीवी जैसी रियर प्रोफाइल मे लाइट्स और बंपर के अपडेट के साथ नए डिजाइन मिलने के कयास लगाए जा सकते है। सबसे बड़ा बदलाव जो आम जनता के लिए बहुत खास होगा, वो है – मॉडल में ADAS या एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम।
ये भी पढ़े: KIA अपने प्रमुख डीजल कारों को बंद करने जा रही है, जाने आखिर क्यों।
फीचर्स होंगे खास
नई seltos इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट यूनिट के लिए एक नए ट्विन, कनेक्टेड स्क्रीन लेआउट के साथ मार्केट में मौजूद होगी, इसके लिए कंपनी डैशबोर्ड लेआउट को भी अपडेट कर सकती है, इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का फीचर भी एकदम नया और दमदार होने वाला है। और बेहतर इंटरफेस और कनेक्टिविटी option में एक नया इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन भी बड़े बदलाव के साथ आएगा।ग्लोबल मॉडल के समान, नई 2023 seltos में स्लिमर सेंट्रल एयर-कॉन वेंट्स और एचवीएसी कंट्रोल के लिए एक अपडेटेड बटन मिलेगा जो कि अपने में काफी यूनिक होगा।
LATEST POSTS:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल