भारत में पिछले दो साल से जिस कार ने धमाल मचा रखा है वो Mahindra Thar है, इस कार के लुक से लेकर फीचर्स तक सब धाकड़ हैं लेकिन जल्द ही इसकी बादशाहत को खत्म करने के लिए Maruti Suzuki अपनी सबसे चर्चित कार Jimny को लॉन्च करने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है की जैसे ही ये कार लॉन्च होगी कस्टमर्स की भारी भीड़ शोरूम जाने वाली है।
मारुति जिम्नी अपने साथ वो सभी फीचर्स लेकर आने वाली है जो आपको उसकी ओर आकर्षित करने वाले हैं, अगर आप भी महिंद्रा थार की कोई रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं तो ये धाकड़ कार आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कंपनी Jimny को इस साल के अंत या फिर अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।
फीचर्स: फीचर्स के लिहाज से jimny एक शानदार कार होने वाली है वो भी thar से कम कीमत में, आइए एक नजर डालते हैं। 1462 cc इंजन के साथ आने वाली ये कार 6000 rpm पर 101 bhp की पावर और 4000 rpm पर 130 nm का टॉर्क जेनरेट करने वाली है। 279 लीटर का बूटपेस के साथ आपको एक बढ़िया कंफर्ट मिलने वाला है, इसके अलावा जिन्नी में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 6 गेयर बॉक्स का सपोर्ट मिलने वाला है। कंपनी के दावे के अनुसार 45 लीटर के फ्यूल टैंक और धाकड़ इंजन पर बनी जिन्नी 12kmpl का माइलेज देने वाली है, सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयर बैग के साथ कुल 5 से 6 एयर बैग दिए जा सकते हैं और इसमें शानदार ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलने वाला है। 5 सीटर मारुति सुजुकी जिन्न में और एयर कंडीशनर, पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो फ्रंट जैसी खूबियां भी मौजूद होने वाली हैं, इसके साथ और भी कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki XL 6 को वापस जापान लेकर लौटी मारुती सुजुकी? अब वापसी करना थोड़ा मुश्किल हो…!
कीमत: अभी तक जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक मारुति जिन्नी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख होने वाली है ये इसके टॉप वेरिएंट के साथ 14 लाख तक जाती है। अगर महिंद्रा थार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत देखें तो पता चलता है की ये कार 13.59 लाख में आती है इसके टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 16.29 लाख है। कीमत के हिसाब से जिन्नी, थार से कहीं बेहतर है लेकिन अब देखना होगा की क्या इसकी परफॉर्मेंस थार को टक्कर से पाती है। आपको यहां ये भी बता दें की महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द से Thar के 5door वेरिएंट को भी लॉन्च करने वाली है, ये कार भी जल्द ही सबके सामने पेश की जाएगी।
Latest posts:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट
- Bajaj बाजार में हलचल मचाने के लिए 400cc इंजन के साथ और बाइक लॉन्च करेगा
- Bajaj CNG Bike: इसी महीने आ रही है दुनिया की पहली CNG बाइक, बजाज ने किया ऐलान
- Bike Care Tips: भीषण गर्मी में ऐसे रखें अपने बाइक का ख्याल
- Bajaj Pulsar 125: डिजिटल स्क्रीन और ABS मोड के साथ पल्सर 125 बाइक का नया वेरिएंट लॉन्च
- क्या आप 1 लाख से कम कीमत में शानदार माइलेज और फीचर्स वाली बाइक की तलाश में हैं? तो यहां देखिये टॉप 5 बाइक्स पर एक नजर