Jawa Perak का जलवा देख भूल जाएंगे Royal Enfield की दिवानगी, कोई मुकाबला ही नहीं है

Harsh Singh
3 Min Read
jawa-perak

सस्ते कीमत में हार्ले डेविडसन जैसी फील देने वाली Jawa Perak को अपने लुक और सिंगल सीट के कारण कौन नहीं जानता है। अभी के हर एक युवा का सपना होता है कि एक बार इस बाइक पर जरूर घूमे। लेकिन क्योंकि यह एक सिंगल सीटर बाइक है इसलिए इसे ज्यादा लोग नहीं खरीद पाते हैं। इस गाड़ी का सिर्फ लुक ही नहीं बल्कि इसका इंजन पावर भी एक नंबर माना जाता है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि यह बाइक सिर्फ ब्लैक कलर में मौजूद है और इसके अलावा कंपनी ने कोई भी कलर ऑप्शन नहीं रखा है।

तो चलिए आज हम आपको अपने खबर के माध्यम से इस Jawa Perak की कुछ खास बातें बताते हैं। जिसमें हम आपको इसके इंजन पावर, फीचर्स, माइलेज और कीमत के बारे में बातएंगे।

Jawa Perak की इंजन

Jawa Perak में आपको 334 cc की air-cooled इंजन दी जाती है, जो कि 30. 64 PS का पावर और 32. 74 Nm की टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस एक सिलेंडर के बाइक में आपको सिर्फ सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन दिया जाता है। इसी के साथ यह 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है।

Jawa Perak की फीचर्स

इस क्रूजर बाइक में आपको कुछ लिमिटेड फीचर्स ही दिया गया है। जिसमें कि ड्यूल चेन एबीएस, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन एग्जॉस्ट और पास स्विच जैसी चीजें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: फैक्ट्री से शोरूम आने के लिए तैयार है Hero Karizma, इंजन में हुआ है बड़ा बदलाव

Jawa Perak की माइलेज

इस क्रूजर बाइक को नहीं लेने का सबसे बड़ा कारण इसका माइलेज ही माना जाता है। इसकी माइलेज रॉयल एनफील्ड की बुलेट से भी कम मानी जाती है। टेस्टिंग के दौरान देखा गया था कि सिटी में यह बाइक लगभग 34 kmpl और हाईवे पर लगभग 30 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम थी। अब भारत के अधिकतम ग्राहकों को माइलेज ही पसंद आती है।

Jawa Perak की कीमत

इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत आपको लगभग 2.13 लाख रुपए पड़ती है। वहीं, इस बाइक की ऑन रोड कीमत लगभग 2.42 लाख रुपए के करीब पड़ती है। हालांकि शहरों के अनुसार इसमें थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है।

Latest posts:-

Share This Article
Follow:
2 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह मोटर रडार को अपने कार्यों से लगातार योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष ऑटोमोबाइल बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को मोटर रडार के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। आपको जान कर हैरानी होगी की एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2023 में ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब मोटर रडार को योगदान दे रहे हैं।