सस्ते कीमत में हार्ले डेविडसन जैसी फील देने वाली Jawa Perak को अपने लुक और सिंगल सीट के कारण कौन नहीं जानता है। अभी के हर एक युवा का सपना होता है कि एक बार इस बाइक पर जरूर घूमे। लेकिन क्योंकि यह एक सिंगल सीटर बाइक है इसलिए इसे ज्यादा लोग नहीं खरीद पाते हैं। इस गाड़ी का सिर्फ लुक ही नहीं बल्कि इसका इंजन पावर भी एक नंबर माना जाता है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि यह बाइक सिर्फ ब्लैक कलर में मौजूद है और इसके अलावा कंपनी ने कोई भी कलर ऑप्शन नहीं रखा है।
तो चलिए आज हम आपको अपने खबर के माध्यम से इस Jawa Perak की कुछ खास बातें बताते हैं। जिसमें हम आपको इसके इंजन पावर, फीचर्स, माइलेज और कीमत के बारे में बातएंगे।
Jawa Perak की इंजन
Jawa Perak में आपको 334 cc की air-cooled इंजन दी जाती है, जो कि 30. 64 PS का पावर और 32. 74 Nm की टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस एक सिलेंडर के बाइक में आपको सिर्फ सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन दिया जाता है। इसी के साथ यह 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है।
Jawa Perak की फीचर्स
इस क्रूजर बाइक में आपको कुछ लिमिटेड फीचर्स ही दिया गया है। जिसमें कि ड्यूल चेन एबीएस, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन एग्जॉस्ट और पास स्विच जैसी चीजें शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: फैक्ट्री से शोरूम आने के लिए तैयार है Hero Karizma, इंजन में हुआ है बड़ा बदलाव
Jawa Perak की माइलेज
इस क्रूजर बाइक को नहीं लेने का सबसे बड़ा कारण इसका माइलेज ही माना जाता है। इसकी माइलेज रॉयल एनफील्ड की बुलेट से भी कम मानी जाती है। टेस्टिंग के दौरान देखा गया था कि सिटी में यह बाइक लगभग 34 kmpl और हाईवे पर लगभग 30 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम थी। अब भारत के अधिकतम ग्राहकों को माइलेज ही पसंद आती है।
Jawa Perak की कीमत
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत आपको लगभग 2.13 लाख रुपए पड़ती है। वहीं, इस बाइक की ऑन रोड कीमत लगभग 2.42 लाख रुपए के करीब पड़ती है। हालांकि शहरों के अनुसार इसमें थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है।
Latest posts:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट