MG Comet EV पर टूट पड़े भारतीय कस्टमर, ये रही पिछले महीने की पूरी सेल्स रिपोर्ट

एक के बाद एक सभी कंपनियों ने अपनी कार सेल्स रिपोर्ट को जारी कर दिया है और अब MG Motors भी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है। कंपनी ने अपनी पेट्रोल/डीजल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार की सेल्स से जुड़े आंकड़े भी जारी कर दिए हैं। इस आर्टिकल में कंपनी की सेल्स रिपोर्ट पर जानकारी दी जाने वाली है। चलिए जानते हैं की कैसा रहा जून 2023 का महीना एमजी मोटर्स के लिए।

शुरुआत करते हैं, हाल ही में लॉन्च हुई MG Comet EV से। इस कार को पिछले एक महीने में काफी पसंद किया गया है, ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े कह रहे हैं। 1,184 यूनिट्स की सेल के साथ Comet EV कंपनी की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है, इस कार के साथ कंपनी बायबैक का विकल्प भी दे रही है। इसका मतलब ये की अगर आप तीन साल के अंदर कार को वापस करते हैं तो आपको इसकी कीमत का 60 फीसदी पैसा मिल सकता है। आंकड़े से समझें तो अगर अभी इसकी कीमत एक लाख रुपये है तो तीन साल बाद कंपनी को वापस करने पर 60 हजार रुपये तक मिल सकते हैं और यही कारण है की बड़ी संख्या में कस्टमर इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।

Comet EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये है, ये कीमत टॉप मॉडल के साथ 9.98 लाख रुपये तक जाती है। आइए अन्य गाड़ियों की सेल्स के आंकड़े पर एक नजर डालते हैं। एमजी मोटर्स ने पिछले महीने सबसे अधिल बिक्री Hetor मॉडल की कि है, हालांकि पिछले साल के मुकाबले इसकी सेल्स में 9.66 फीसदी की कमी देखने को मिल रही है। जून 2022 में हेक्टर के 2,402 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो इस साल घटकर 2,170 यूनिट्स रही गई है।

ये भी पढ़ें: जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आ सकता है Yamaha Ray-ZR Ev, ये रही मीडिया रिपोर्ट

दूसरे नंबर पर है Comet EV, कंपनी ने पिछले महीने इस इलेक्ट्रिक कार के 1,184 यूनिट्स की बिक्री की है। तीसरे नंबर पर आती है MG Astor, जून 2022 में इस कार के 1,640 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, ये सेल इस साल 45.67 फीसदी गिरकर 891 यूनिट्स रह गई है। चौथे नंबर पर है MG ZS EV, भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी रही ZS EV की सेल में बड़ी उछाल देखने को मिल रही है। पिछले साल जून में इस कार के 310 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो इस साल 99.03 फीसदी बढ़कर 617 यूनिट्स हो चुकी है।

पांचवे और अंतिम पायदान पर है MG Gloster, इस कार की सेल में भी बढ़त देखने को मिल रही है। पिछले साल जून में ग्लॉस्टर के 151 यूनिट्स की बिकी हुई थी, ये इस साल 74.17 फीसदी बढ़कर 263 यूनिट्स हो चुकी है। MG Motors की कुल सेल देखें तो पिछले साल के मुकाबले इसमें 13.81 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। कंपनी की सेल एक साल में 4,503 यूनिट्स से बढ़कर 5,125 यूनिट्स हो चुकी है।