Hyundai Top 4 car: हुंडई मोटर्स ने भी सितम्बर में हुई सेल के आंकड़े को जारी कर दिया है, जिसमें कंपनी को सालाना और मासिक दोनों आधार पर बढ़त देखने को मिल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई को सालाना आधार पर 9 और मासिक आधार पर एक फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है, यानी की देश में कंपनी की गाड़ियों को पसंद किया जा रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं हुंडई की किस कार को कितना पसंद किया गया है पिछले महीने।
कंपनी की लिस्ट से Hyundai Creta ने बिक्री में टॉप किया है, हालांकि इस कार की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। सालाना आधार पर कार की बिक्री में 1.16 फीसदी की कमी देखने को मिल रही है, पिछले साल सितम्बर में क्रेटा के 12,866 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो इस साल 12,717 यूनिट रही है। इन आंकड़ों के साथ क्रेटा ने हुंडई की कुल बिक्री में 23.45 फीसदी है।
दूसरे नंबर पर आती है Hyundai Venue, इस कार की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 10.61 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रहा है। सितम्बर 2022 के 11,033 यूनिट्स से आगे बढ़कर कार ने पिछले महीने 12,204 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। कंपनी की कुल सेल में हुंडई वेन्यू की हिस्सेदारी 22 फीसदी के करीब रही है।
ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar N160 से गायब हुआ साइलेंसर? 16.55s में 100kmph की…
तीसरे पायदान पर आती है Hyundai Exter, इस कार को हाल ही में लॉन्च किया है। इस कार की बिक्री सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है, लॉन्च के एक महीने के भीतर ही इस कार के 8,647 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 15.94 फीसदी हिस्सेदारी के साथ इस कार ने अपनी परफॉरमेंस से सभी को हैरान कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सटर पर चार से छह हफ्ते की वेटिंग चल रही है।
चौथे नंबर पर आती है Hyundai i20, इस कार की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है, सितम्बर 2022 के 7,275 यूनिट्स के मुकाबले सितम्बर 2023 में बिक्री 6,481 यूनिट्स रही है। हुंडई की सेल में इसकी हिस्सेदारी 11.95 फीसदी रही है। मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक i20 के एक स्पेशल एडिशन को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है।
Latest posts:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट