सिर्फ 68 हजार में बनें Hyundai Santro Asta टॉप सेलिंग वेरिएंट के ऑनर, जानें आकर्षक फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल…

देश के कार सेक्टर के हैचबैक वाले सेगमेंट में कम कीमत वाली कारों की एक काफी लंबी रेंज बाजार में मौजूद है। जोकि बढ़िया माइलेज के अलावा शानदार फीचर्स के साथ आपको मिल जाती हैं। और इस रेंज में मारुति, हुंडई, टाटा जैसी कंपनियों की हैचबैक कारें सबसे अधिक संख्या में मार्केट में मौजूद हैं। और इसी सेगमेंट में मौजूद कारों में से आज हम बात करेंगे हुंडई आई10 के एस्टा वेरिएंट की, जोकि इस रेंज का सबसे बेस्ट सेलिंग वेरिएंट है। और ये कार अपनी कीमत के साथ- साथ अपनी शानदार माइलेज और डिजाइन के लिए भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जाती है।

आपको बता दें कि हुंडई सेंट्रो एस्टा की कीमत 6,00,700 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरु है। जोकि ऑन रोड होने पर 6,82,998 रुपये तक हो जाती है। और अगर आप भी इस कार को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इतना बजट नहीं बन पा रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप एक साथ 7 लाख रुपए बिना खर्चे अपनी पसंदीदा कार को ईज़ी फाइनेंस प्लान के जरिए खरीद कर बहुत ही आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से, अगर आप इस कार को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदते हैं। तो बैंक इसके लिए आपको 6,14,998 रुपये तक का लोन देगा। और ये लोन मिलने के बाद आपको 68000 रुपये तक की मिनिमम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी। और इस डाउन पेमेंट को जमा करने के बाद आपको हर महीने 13,006 रुपये तक की मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि हुंडई सैंट्रो एस्टा पर मिल रहे इस लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 60 महीने की समय अवधि तय की है। और इस समय अवधि के दौरान बैंक दिए जा रहे लोन अमाउंट पर आपसे 9.8 फीसदी की वार्षिक दर से अपना ब्याज लेगा।

ये भी पढ़ें: मात्र 46 हजार में आपकी हो सकती है अभी लॉन्च हुई Maruti S Presso! बस पूरी करनी होंगी ये शर्तें…

फाइनेंस प्लान के तहत मिल रहे लोन के अंदर डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की पूरी डिटेल जानने के बाद, चलिए अब आपको बताते हैं इस कार के फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन और दमदार माइलेज तक की कंप्लीट डिटेल के बारे में…

Hyundai Santro Asta इंजन और ट्रांसमिशन
अब अगर Hyundai Santro Asta के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इस कार में कंपनी ने 1086 सीसी का इंजन आपको दिया है। और यह इंजन 68.05 पीएस की पावर और 99 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और इस इंजन के साथ ही 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी इसमें आपको दिया गया है।

Hyundai Santro Asta माइलेज
वहीं, इस Hyundai Santro Asta की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 20.3Km/Litre तक का माइलेज देती है। और इस माइलेज को ARAI द्वारा सेर्टिफाइड किया गया है।

Hyundai Santro Asta फीचर्स
अब अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स आपको दिए हैं।

Latest posts:-