वैसे तो भारतीय कार मार्केट में मिड-रेंज की गाड़ियां बहुत हैं, लेकिन ये बात तभी सही हो सकती है जब इन गाड़ियों की परफॉरमेंस सही हो। चाहे वो Maruti suzuki हो ये Hyundai, इन कंपनियों ने अभी तक कुछ गिने-चुने मॉडल ही लॉन्च किये हैं मिड-रेंज में। ज्यादातर कंपनियों के पास छोटी गाड़ियां ही हैं, हालाँकि एक बात ये भी है की, यही अभी भारत की डिमांड है।
Toyota Motors की Fortuner और Innova को छोड़ दें तो कोई और नाम याद नहीं आता, जो भारतीय कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सका हो। आज हम बात करने जा रहे हैं Toyota Urban Cruiser Hyryder के बारे में, ये कार अपने साथ कई बेहतरीन फीचर्स लेकर आती है और इसकी कीमत भी सही मानी जा रही है। इसको लॉन्च हुए 3 महीने के आस-पास का समय हो चूका है और अभी तक इसे लेकर मार्केट में चर्चा हो रही है। कुछ कस्टमर्स की मानें तो Toyota Urban Cruiser Hyryder अबतक की सबसे शानदार कार है टोयोटा की।
Features: Toyota Urban Cruiser Hyryder में मिलने वाली खूबियों पर नजर डालें तो पता चलता है की 5 सीटर ये कार आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आ रही है और इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। दमदार पावर के लिए Urban Cruiser Hyryder में 1490cc की डिस्प्लेसमेंट वाला इंजन दिया गया है, इस इंजन में 4400-4800 आरपीएम पर 122NM का पीक टॉर्क और 5500 आरपीएम पर 91.18BHP की पावर देने की क्षमता मौजूद है। अभी फ़िलहाल टोयोटा ने अपनी इस धाकड़ कार को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया है,
लेकिन ये उम्मीद लगायी जा रही है की जल्द ही इसके CNG वेरिएंट को भी लॉन्च किया जाएगा या फिर जबतक आप ये खबर पढ़ रहे होंगे CNG लॉन्च हो चुकी होगी। कंपनी द्वारा किये दावे के अनुसार Hyryder, 28KMPL का माइलेज दे रही है, पावर स्टेरिंग, पॉवर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, एयर कंडीशनर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी बेसिक खूबियां भी मौजूद हैं Hyryder में।
ये भी पढ़ें: Norton की नौटंकी देखने के बाद Royal Enfield ने किया बड़ा फैसला? अब भारत में बिकने वाली…
इस कार को लेकर अभी तक किसी भी कस्टमर से कोई शिकायत नहीं मिली है, जानकार ये मान रहे हैं की कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ Hyryder सभी के दिल को छू रही है। जानकारी के अनुसार Hyryder को 10.48 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं और इसके टॉप वेरिएंट के साथ ये 18.99 लाख तक जाती है।
Latest posts:-
- रॉयल एनफील्ड 2024 में दो हॉट बाइक लॉन्च करने जा रही है, डिज़ाइन देख होश उड़ जायेंगे!
- नए साल की खुशी होगी दोगुनी, साल के अंत तक बाजार में आएंगी 5 नई मोटरसाइकिलें
- Electric Scooter: फुल चार्ज पर 85 किमी का रेंज, इस ई-स्कूटर पर 19,000 रुपये की छूट
- Maruti Jimny: थार को लगा तगड़ा झटका, नए साल से पहले 2 लाख रुपये सस्ती लॉन्च हुई नई मारुति जिम्नी थंडर
- Bajaj Chetak: कम कीमत में लॉन्च हुआ बजाज चेतक का नया वेरिएंट, सिंगल चार्ज में चलेगी 113km
- Top 5 Bikes: भारत में इन पांच बाइक्स का है जलवा, हर महीने बिकती हैं लाखों में
- परिवार के सभी सदस्यों के लिए Ather लॉन्च करने जा रहा जबरदस्त ई-स्कूटर
- Honda CB350: सिर्फ 44 हजार में घर लाएं होंडा की नई बुलेट बाइक, देखें कैसे?
- Electric Car: 300 किमी की टॉप स्पीड के साथ बाजार में धमाल मचाने आई दमदार इलेक्ट्रिक कार!
- 30 नवंबर तक ऑफर, निसान ला रहा है देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV!