Hyundai Exter SUV का शुरू हुआ प्रोडक्शन, जानें कब तक होगी लॉन्च 

भारतीय बाजार में हुंडई मोटर इंडिया ने तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर प्लांट से अपनी एक्सटर एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। आपको बता दें,वाहन निर्माता कंपनी 10 जुलाई 2023 को इस कार को लॉन्च करेगी। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो देश में इस कार की बुकिंग चालू हो गई है। इस कार को आप मात्र 11 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं। इसको आप आधिकारिक वेबसाइट पर या देश के अधिकृत हुंडई डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं।  इस कार की डिलीवरी अगस्त 2023 की शुरुआत में शुरू होगी।

Hyundai Exter SUV में पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल और एच-सिग्नेचर एलईडी डीआरएल मिलेगा

इस कार के फ्रंट फेसिया में पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल और एच-सिग्नेचर एलईडी डीआरएल मिलते हैं। वहीं इसके साइड में , सब 4 -मीटर एसयूवी में फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं। इस एसयूवी के पिछले हिस्से में एच-शेप की एलईडी लाइटिंग और एक सीधा टेलगेट है।

Hyundai Exter SUV में सेफ्टी फीचर्स

इस कार में सेफ्टी के तौर पर छह एयरबैग (ड्राइवर, यात्री, पर्दा और साइड) और सभी वेरिएंट में मानक के रूप में 26 सुरक्षा सुविधाएं मिल सकती है। इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और एचएसी (हिल असिस्ट कंट्रोल) जैसे अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स मिल सकते हैं।

ये भी पढ़े: Hyundai Venue के ताइवान मॉडल में हुआ बड़ा बदलाव, ये फीचर तो भारत में भी नहीं मिलता

Hyundai Exter SUV  इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल कैमरे से लैस

आपको बता दें, इसे और भी शानदार बनाने के लिए कंपनी की ओर से इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल कैमरे के साथ एक इन-बिल्ट डैशकैम मिलेगा। इसके अलावा, यह हुंडई की पहली माइक्रो -एसयूवी है जिसमें  हुंडई ब्लूलिंक के माध्यम से 60+ कनेक्टेड फीचर्स होंगे जो इसे सेगमेंट की सबसे कनेक्टेड एसयूवी बनाती है।कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से शुरु हो सकती है। लॉन्च के बाद से इस कार की टक्कर टाटा पंच और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स से होगी। 

LATEST POSTS:-