Honda Shine 100 को भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में सबसे लोकप्रिय Hero Splendor के कॉम्पिटिटर के तौर पे लॉन्च किया गया है। होंडा इस सस्ती बाइक से मुख्य रूप से ग्रामीण लोगों को टारगेट करने वाली है। देखें इस रिपोर्ट में स्प्लेंडर और उसकी मुख्य प्रतिद्वंदी शाइन 100 की तुलना पूरी डिटेल्स में।
होंडा शाइन 100 बनाम हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत
होंडा की नई 100cc बाइक को सिंगल वेरियंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) रखा गया है। जबकि इसकी प्रतिद्वंद्वी स्प्लेंडर प्लस की कीमत 72,420 रुपये है, और इसके ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ स्प्लेंडर एक्सटेक संस्करण की कीमत 75,840 रुपये है। दूसरे शब्दों में कहें तो शाइन 100 हीरो स्प्लेंडर से करीब 7,500 रुपये सस्ती है। हौंडा इंडिया ने अपने रिपोर्ट में खुलासा किया की इस बाइक को मई से डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
होंडा शाइन 100 बनाम हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पेसिफिकेशन
Honda Shine 100 में 100 cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 7.6 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का टार्क पैदा कर सकता है। का मोटर पिस्टन कूलिंग ऑयल जेट से लैस है। बाइक डायमंड फ्रेम पर आधारित है। हौंडा शाइन में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन शॉक रियर एब्जॉर्बर हैं। हौंडा शाइन 100 में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक दिया गया हैं।

दूसरी ओर, हीरो स्प्लेंडर प्लस में 97.2 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। जिससे मैक्सिमम 7.9 bhp का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, साथ ही इसमें फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक भी मिलता हैं।
होंडा शाइन 100 बनाम हीरो स्प्लेंडर प्लस माइलेज और फीचर्स
होंडा ने अभी तक अपनी 100cc बाइक के माइलेज का खुलासा नहीं किया है। लेकिन सुनने में आया है कि यह प्रति लीटर पेट्रोल में 60-65 किलोमीटर चल सकती है। वहीं, हीरो स्प्लेंडर प्लस एक लीटर पेट्रोल पर 65-70 किमी तक चलने में सक्षम है।
ये भी पढ़े- Electric Bike: लॉन्च हुआ Honda का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर! 2050 तक नहीं होंगी एक भी पेट्रोल…
बात करे Honda Shine 100 के फीचर की तो इसमें हैलोजन हेडलैम्प्स, सेल्फ स्टार्टर, ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम शामिल हैं। जबकि हीरो स्प्लेंडर प्लस के फीचर लिस्ट शाइन से ज्यादा प्रभावशाली है। यह वैकल्पिक i3S तकनीक, इंजन कट-ऑफ सेंसर, USB चार्जर, 18-इंच अलॉय व्हील और एक साइड स्टैंड इंडिकेटर के साथ आता है।
Latest Post-
- देश में Tata की इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ा बोलबाला, कंपनी ने कुछ ही सालों में बेचे 1 लाख से अधिक EV
- 15 अगस्त को पहली बार नजर आएगी Mahindra Thar EV, ये है इसकी खासियत
- Hyundai Creta और Alcazar के स्पेशल एडवेंचर वेरिएंट की हुई धांसू एंट्री, इन खूबियों से लैस हैं ये एसयूवी
- Renault लेकर आ चुकी है ZOE EV, एक चार्ज में 395 किलोमीटर दूरी छोड़कर आएगी
- भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने आ रही है KTM 890 Duke, तबाही मचने वाली है