100cc बाइक सेगमेंट में एक महीने पहले ही लॉन्च हुई Honda Shine 100 ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है, ये बाइक भारतीय कस्टमर्स द्वारा काफी पसंद की जा रही है। अगर आप भी कम्यूटर सेगमेंट की बाइक्स को ड्राइव करते हैं तो आपको इनके महत्त्व और परफॉरमेंस के बारे में पूरी जानकारी होगी। चलिए शाइन 100 के बारे में जानते हैं।
98.98 cc, 4 stroke, SI Engine के साथ आने वाली इस बाइक की परफॉरमेंस बेहद ही दमदार नजर आ रही है। इस इंजन में 7500 आरपीएम पर 5.43 kW की पावर जेनरेट करने की क्षमता है साथ ही 5000 आरपीएम पर 8.05 N-m का टॉर्क भी। बाइक को स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों ही विकल्प मिलते हैं, Multiplate Wet Clutch के साथ 4 स्पीड गियर बॉक्स इंजन की क्षमता का पूरा प्रयोग करते हैं।
Honda Shine 100 के डायमेंशन की बात करें तो पता चलता है की इसकी लंबाई 1955 mm, चौड़ाई 754 mm और उंचाई 1050 mm है। 1245 mm लंबे व्हील बेस के साथ 168 mm का ग्राउंडक्लीयरेन्स मिलती है, जबकि सीट की हाइट 786 mm और लंबाई 677 mm है। कंपनी जो दावा करती है, उसके मुताबिक ये बाइक 60kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है और अगर इसके 9 लीटर के फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो बड़े आराम से 540 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: Top 5 Under Budget Car: जितना आपने सोचा है, उससे भी सस्ती है ये गाड़ियां अभी देखें पूरी लिस्ट
Shine 100 के दोनों तरफ ट्यूब टायर दिया गया है, इसमें फ्रंट वाले का साइज 2.75 – 17 41P और रियर वाले का 3.00 – 17 50P है। बात रही ब्रेकिंग सिस्टम की तो फ्रंट में 130 mm और रियर में 110mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। Diamond कट फ्रेम के साथ रियर में ट्विन और फ्रंट में Telescopic सस्पेंशन दिया गया है। esp Technology, PGM-FI, Equalizer के साथ CBS, Alloy Wheels, Light Weight Durable Diamond Frame, Side Stand Engine Cut Off, Small Turning Radius और Strong Grab Rail जैसे फीचर्स के साथ बाइक दमदार हो जाती है।
अगर बात कीमत की करें तो ये 64,900 रुपये एक्स-शोरूम में उपलब्ध है, ऑन रोड कीमत में शहर के मुताबिक बदलाव भी हो सकता है। ऑफर्स और emi के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप डीलर से संपर्क कर सकते हैं।
Latest posts:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट