Honda Click 125: 50 साल पूरे होने के जश्न में होंडा ने लॉन्च किया शानदार स्कूटर, डिजाइन में एक्टिवा को छोड़ा पीछे

दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में, अधिकांश लोग अपने डेली आवागमन के लिए स्कूटर का प्रयोग करते हैं। नतीजतन दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में स्कूटरों की मांग अन्य देशों की तुलना में अधिक है। Honda ऐसा ही एक स्कूटर फिलीपींस में बेचती है, जिसका नाम Click 125 है। हाल ही में होंडा की 50वीं सालगिरह के मौके पर फिलीपींस में स्कूटर का एक स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च किया गया है। जिसका नाम Honda Click 125 50th Anniversary Edition रखा गया है। होंडा के इस 125 सीसी स्पेशल एडिशन स्कूटर में खास कलर स्कीम दिया है।

Honda Click 125 50th Anniversary Edition लॉन्च हुआ

Honda Click 125 स्पेशल एडिशन में सफेद बेस कलर पर आइकोनिक ब्लू और लाल कलर का ग्राफ़िक दिया गया है। साथ ही, नए स्पेशल Anniversary Edition के स्कूटर के फ्रंट पर ‘Anniversary’ लिखा है। इसका डिजाइन स्टाइलिंग और एलईडी हेड लैंप भारत में बिकने वाली Grazia 125 की तरह है। यहां तक ​​कि दोनों मॉडलों का पिछला हिस्सा भी एक जैसा ही है।

ये भी पढ़े- Royal Enfield Aurora या Honda Legacy Edition? दिवाली में कौन सी बाइक आपके लिए सबसे अच्छी रहेगी?

परफॉरमेंस की बात करें तो, भारत में बेची जाने वाली Grazia 125 की तरह Honda Click 125 में 125 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन है जो अधिकतम 10 बीएचपी की पावर और 10.8 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। सेगमेंट के अन्य स्कूटरों की तरह इसमें भी इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स है।

फीचर्स की बात करें तो Honda Click 125 में एलईडी लाइटिंग सिस्टम, 18-लीटर का अंडर सीट स्टोरेज और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ बिल्ट-इन यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गई है। यह स्कूटर फिलीपींस और थाईलैंड के बाजारों में काफी लोकप्रिय है, लेकिन भारतीय बाजार में लॉन्च होने की कोई आधिकारिक घोसड़ा नहीं हुई है।

Latest Post-