बाइक के साथ एक्टिवा की भी हर महीने बंपर बिक्री होती है और होंडा एक्टिवा इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। Honda Activa को 55-60 kmpl के माइलेज के साथ 110 cc और 125 cc सेगमेंट में विभिन्न वेरिएंट्स में पेश किया गया है। होंडा एक्टिवा टीवीएस ट्यूबलेस टायर, ड्रम और डिस्क ब्रेक विकल्प, एलईडी लाइट सेटअप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक लॉक/अनलॉक और कई अन्य सुविधाओं से लैस है। जुपिटर और हीरो प्लेजर प्लस जैसी एक्टिवा से मुकाबला। तो आइए जानते हैं होंडा एक्टिवा स्कूटर के सभी 6जी और 125 सीसी वेरिएंट की भारतीय बाजार में कीमत।
Honda Activa 6G Variants Price:-
Honda Activa 6G STD वेरिएंट की कीमत 73,359 रुपये है
Honda Activa 6G DLX वेरिएंट की कीमत 75,859 रुपये है
होंडा एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन वेरिएंट की कीमत 76,859 रुपये है
Honda Activa 6G H-Smart वेरिएंट की कीमत 80,537 रुपये है
ये सभी 110 सीसी इंजन और उनकी एक्स-शोरूम कीमतों के साथ आती हैं।
ये भी पढ़ें: Mahindra लॉन्च करने जा रही है अपनी धाकड़ इलेक्ट्रिक कार! टाटा से होगा कड़ा मुकाबला…
होंडा एक्टिवा 125 वेरिएंट की कीमत:-
होंडा एक्टिवा 125 के ड्रम वेरिएंट की कीमत 77,743 रुपये है
Honda Activa 125 के ड्रम अलॉय वेरियंट की कीमत 81,411 रुपये है
Honda Activa 125 के डिस्क वेरिएंट की कीमत 84,916 रुपये है
ये सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं और ये स्कूटर 125 सीसी इंजन द्वारा चलता है।
ये दोनों ही गाड़ियां अपने आप में बेहद ही खास और दमदार हैं, कस्टमर्स का भी मानना है की एक्टिवा भारतीय मार्केट में एक बेहतर विकल्प के रूप में उपलब्ध है, जो आने वाले समय में एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च करने जा रही है।
Latest posts:-
- देश में Tata की इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ा बोलबाला, कंपनी ने कुछ ही सालों में बेचे 1 लाख से अधिक EV
- 15 अगस्त को पहली बार नजर आएगी Mahindra Thar EV, ये है इसकी खासियत
- Hyundai Creta और Alcazar के स्पेशल एडवेंचर वेरिएंट की हुई धांसू एंट्री, इन खूबियों से लैस हैं ये एसयूवी
- Renault लेकर आ चुकी है ZOE EV, एक चार्ज में 395 किलोमीटर दूरी छोड़कर आएगी
- भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने आ रही है KTM 890 Duke, तबाही मचने वाली है
- CF Moto 400GT का जलवा देख फिसला लड़कियों का दिल, कभी आते-जाते ही…
- Triumph Speed 400 और Royal Enfield Classic 350 में कौन है सबसे बेस्ट, ये रही डिटेल्स
- Toyota Fortuner में किए गए ये बड़े अपडेट, अब मिलेगी पहले से अधिक सुरक्षा और कंफर्ट फीचर्स
- Jeep Compass और Meridian की क़ीमत में की गई बढ़ोतरी, जानें अब कितने में ख़रीद सकते हैं ये एसयूवी
- लॉन्च होने जा रही है Tata Nano Electric, एक चार्ज में देगी इतने किलोमीटर की रेंज