नए वेरिएंट के साथ लॉन्च हुई Honda Activa 6G और Activa 125 CC, जानें क्या होगा इनमें…!

Harsh Singh
2 Min Read
Activa-6G

बाइक के साथ एक्टिवा की भी हर महीने बंपर बिक्री होती है और होंडा एक्टिवा इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। Honda Activa को 55-60 kmpl के माइलेज के साथ 110 cc और 125 cc सेगमेंट में विभिन्न वेरिएंट्स में पेश किया गया है। होंडा एक्टिवा टीवीएस ट्यूबलेस टायर, ड्रम और डिस्क ब्रेक विकल्प, एलईडी लाइट सेटअप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक लॉक/अनलॉक और कई अन्य सुविधाओं से लैस है। जुपिटर और हीरो प्लेजर प्लस जैसी एक्टिवा से मुकाबला। तो आइए जानते हैं होंडा एक्टिवा स्कूटर के सभी 6जी और 125 सीसी वेरिएंट की भारतीय बाजार में कीमत।

Honda Activa 6G Variants Price:-

Honda Activa 6G STD वेरिएंट की कीमत 73,359 रुपये है
Honda Activa 6G DLX वेरिएंट की कीमत 75,859 रुपये है
होंडा एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन वेरिएंट की कीमत 76,859 रुपये है
Honda Activa 6G H-Smart वेरिएंट की कीमत 80,537 रुपये है
ये सभी 110 सीसी इंजन और उनकी एक्स-शोरूम कीमतों के साथ आती हैं।

ये भी पढ़ें: Mahindra लॉन्च करने जा रही है अपनी धाकड़ इलेक्ट्रिक कार! टाटा से होगा कड़ा मुकाबला…

होंडा एक्टिवा 125 वेरिएंट की कीमत:-

होंडा एक्टिवा 125 के ड्रम वेरिएंट की कीमत 77,743 रुपये है
Honda Activa 125 के ड्रम अलॉय वेरियंट की कीमत 81,411 रुपये है
Honda Activa 125 के डिस्क वेरिएंट की कीमत 84,916 रुपये है
ये सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं और ये स्कूटर 125 सीसी इंजन द्वारा चलता है।

ये दोनों ही गाड़ियां अपने आप में बेहद ही खास और दमदार हैं, कस्टमर्स का भी मानना है की एक्टिवा भारतीय मार्केट में एक बेहतर विकल्प के रूप में उपलब्ध है, जो आने वाले समय में एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च करने जा रही है।

Latest posts:-

Share This Article
Follow:
2 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह मोटर रडार को अपने कार्यों से लगातार योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष ऑटोमोबाइल बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को मोटर रडार के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। आपको जान कर हैरानी होगी की एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2023 में ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब मोटर रडार को योगदान दे रहे हैं।