Site icon Motor Radar

Hero Motocorp ने दिया बड़ा झटका, कल से महंगी हो जाएंगी ये बाइक्स

hero-motocorp-price-hike

hero-motocorp-price-hike

देश की सबसे बड़ी दोपहिया मेकर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने स्कूटर और बाइक्स की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। नई कीमतें मंगलवार से पुरे देशभर में लागू हो जाएंगी। भारत में बाइक और स्कूटर बेचने के मामले में हीरो मोटोकॉर्प की बड़ी हिस्सेदारी है और कम कीमत के कारण मिडिल क्लास के लोग इस कंपनी की बाइक्स को खरीदना पसंद करते हैं। (Hero Motocorp Price Hike)

कंपनी के ओफ्फिसिअल्स की ओर से दिए एक बयान में कहा गया की कि कुछ ही मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतें बढ़ाई जाएंगी और ये नई कीमतें 3 अक्टूबर से प्रभावी होंगी। शुरुआती तौर पर सामने आ रही जानकारी के मुताबिक कीमतों में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जो मॉडल के आधार पर अलग-अलग हो सकती है, इसकी डिटेल जानकारी शोरूम में मिलेगी, नहीं तो आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

हीरो ने इस साल अपनी बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स बाइक हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 (Hero Karizma XMR 210) लॉन्च की है। 210 सीसी इंजन वाली इस बाइक की भी कीमत बढ़ाने जा रही है। अभी करिजमा बाइक की कीमत 1.72 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। जो 30 सितंबर की आधी रात तक वैध था, हीरो ने कहा कि अब इसकी कीमत 7,000 रुपये तक बढ़ जाएगी। कंपनी की रेंज में शामिल अन्य बाइक्स की कीमतों में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

हालाँकि, अभी तक ये साफ नहीं हो सका है की किन बाइक्स या स्कूटर की कीमत बढ़ने वाली है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनियों की बिक्री बढ़ने लगती है, इसलिए इस बार कार और बाइक की कीमत बढ़ाने का फैसला किया जाता है। फिलहाल हीरो मोटोकॉर्प के पास 100 सीसी से लेकर 125, 150 सीसी और 200 सीसी तक की बाइक्स हैं और आगे इनमें विस्तार भी देखने को मिलने वाला है।

हीरो के पास कम्यूटर सेगमेंट बाइक्स हैं और Hero Splendor इनकी सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है। कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबक हीरो कंपनी अगले साल एक नई बाइक लेकर आने वाली है, इसकी सबसे बड़ी बात होती इसका इंजन। जानकारी के मुताबिक हीरो की इस नई बाइक में कम से कम 400cc का इंजन देखने को मिल सकता है।

Exit mobile version