देश के कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में कारों की एक काफी लंबी रेंज मौजूद है। जिसमें कम कीमत से लेकर मिड रेंज तक में आने वाली प्रीमियम कारों की एक लंबी रेंज आपको आसानी से मिल जाती है। जोकि अपनी दमदार माइलेज के अलावा अपने शानदार फीचर्स के लिए भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं। और कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में मौजूद कारों में से आज हम बात करेंगे मारूति सेलेरियो की, जोकि अपनी कीमत के अलावा अपनी दमदार माइलेज और अपने शानदार डिजाइन के लिए भी काफी ज्यादा पसंद की जाती है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार को हाल ही में अपडेटेड फीचर्स और माइलेज के साथ बाजार में उतारा है। और अगर ऐसे में आप भी कोई नई कार खरीदने कि प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं इस कार मिल रहे आकर्षक प्लान से लेकर इसकी कीमत औप फीचर्स के अलावा माइलेज तक की पूरी डिटेल के बारे में…
आपको बता दें कि मारुति सेलेरियो एलएक्सआई यानी की इस कार के बेस मॉडल की कीमत 5,25,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू है। जोकि ऑन रोड होने पर यह कीमत 5,92,780 रुपये तक हो जाती है। और अगर आप भी इस कार को पसंद करते हैं, और इसे खरीदना चाहते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस कार की कीमत के बाद अब इसे खरीदने के उस फाइनेंस प्लान के बारे में जिसमें आपके पास 6 लाख रुपये तक का बजट न होने पर आप इसे आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के साथ आसानी से खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं।
Maruti Celerio LXI फाइनेंस प्लान
Maruti Celerio LXI को फाइनेंस प्लान के साथ खरीदने के लिए, ऑन लाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के हिसाब से, बैंक आपको इस पर 5,33,780 रुपये तक का लोन देगा। और इस लोन अमाउंट पर बैंक आपसे 9.8 फीसदी की वार्षिक दर से अपना ब्याज लेगा। वहीं यह लोन मिलने के साथ ही आपको 59,000 रुपये तक की मिनिमम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी। और इसके बाद आपको अगले पांच वर्षों में हर महीने 11,289 रुपये तक की मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि फाइनेंस प्लान के तहत इस कार को खरीदने से पहले आप अपनी बैंकिंग और साथ ही सिबिल स्कोर को भी जरूर ठीक कर लें। क्योंकि बता दें कि अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट आती है, तो फिर बैंक अपने प्लान में अपने हिसाब से कुछ बदलाव भी कर सकता है।
ये भी पढ़ें: Honda Shine Celebration Edition वो भी सिर्फ 9 हजार में, कैसे? पढ़े पूरी खबर..
मारुति सेलेरियो एलएक्सआई को खरीदने के ईज़ी फाइनेंस प्लान और डाउन पेमेंट के साथ ईएमआई प्लान जानने के बाद, चलिए अब आपको बताते हैं इस कार के इंजन और पावर से लेकर माइलेज और फीचर्स तक की कंप्लीट डिटेल के बारे में…
Maruti Celerio LXI माइलेज
अब अगर Maruti Celerio LXI की माइलेज की बात की जाए तो इस मारुति सेलेरियो की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार आपको 25.24 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। और यह माइलेज ARAI द्वारा सेर्टिफाइड भी किया गया है।
Maruti Celerio LXI इंजन और ट्रांसमिशन
अब अगर Maruti Celerio LXI के इंजन और ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इस कार में आपको 998 सीसी का इंजन कंपनी द्वारा दिया गया है। जिसके साथ ही आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी इसमें मिल जाता है। साथ ही आपको बता दें कि यह इंजन 65.71 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Maruti Celerio LXI फीचर्स
वहीं, अब अगर Maruti Celerio LXI के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर मिरर, फॉग लैंप, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, अलॉय व्हील, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स कंपनी द्वारा दिए गए हैं।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल
- नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश