टॉप सेलिंग हैचबैक कारों की लिस्ट में शामिल Maruti Baleno की परफॉरमेंस अबतक काफी पसंद की गई है और आगे भी कुछ खास नजर आने वाला है। जी हाँ, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुती सुजुकी अपनी इस कार को अपडेट करने जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है की इसे साल के अंत या फिर दिवाली तक पेश भी कर दिया जाएगा। कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में बदलाव की उम्मीद कम ही है, संभव है की कम्फर्ट और लुक को बेहतर बनाने के लिए कुछ नया किया जाए, वैसे कार के मौजूदा मॉडल में भी दमदार खूबियां मौजूद हैं। चलिए जानते हैं इन्हीं खूबियों को, जो नए मॉडल में भी मिलने वाली हैं।
Maruti Baleno स्पेसिफिकेशन
हैचबैक बॉडी पर आने वाली 5 सीटर Maruti Baleno में 1.2 L K Series Engine दिया गया है, ये अपने साथ 1197 सीसी का डिस्प्लेसमेंट लेकर आता है। इस इंजन में 6000 आरपीएम पर 88.50bhp की पावर और 4400 आरपीएम पर 113Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ कार को ड्राइव करना आसान हो जाता है और सफर को आरामदायक बनाने में मदद मिलती है।
Maruti Baleno फ्यूल और परफॉरमेंस
Maruti Baleno में 37 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है और कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक इसमें 22.94kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता है और अगर इसके फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 780 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: 2024 में ग्लोबल दस्तक देने जा रही है Maruti Suzuki evx, बजेगी Hyundai Creta EV की बैंड
Maruti Baleno सस्पेंशन
Maruti Baleno अपने कम्फर्ट के लिए जानी जाती है, इसी कम्फर्ट को और बेहतर बनाने के लिए कार के फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन दिया गया है। कार की स्टीयरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक दोनों ही तरीकों से एडजस्ट किया जा सकता है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया हुआ है, जोकि लगभग सभी कारों में देखने को मिलता है।
Maruti Baleno कीमत
Maruti Baleno अपने सेगमेंट की सबसे प्रीमियम कारों में से एक मानी जाती है, इसे 6.61 – 9.88 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। ये कीमतें कार के वैरिएंट्स के साथ बदल सकती हैं।
Latest posts:-
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक