FAME-2: सरकार सुविधाओं को सुगम बना कर और ज्यादा से ज्यादा लोगों में पहुंचाने के लिए हमेशा अलग अलग बदलाव करती दिखाई पड़ती है। कई बार ये बदलाव किसी के लिए अच्छे तो किसी के लिए कष्टकारी भी होते हैं। लेकिन अबकी बार जो सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर जो बदलाव किए हैं वो तो किसी को भी चौंका देने वाले हैं। आपको बता दूं पिछले 1 जून से सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की सब्सिडी में कटौती कर दी है जिससे लगातार इसकी सेल्स गिरती हुई नजर आ रही है। अब इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल पर कितना फर्क पड़ा है, आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में
FAME-2 स्कीम के जरिए से सब्सिडी 15 हजार रुपए/किलोवाट से घटाकर 10हजार / किलोवाट कर दी गई है। बात करें जून से पहले की तो सब्सिडी 15 हजार रुपए /किलोवाट या MRP का 40% था। जिसमे 1 जून 2023 से परिवर्तन कर 10 हजार/ किलोवाट या MRP का 15% हो गया है।
अर्श से फर्श पर पहुंची इलैक्ट्रिक मोटर गाड़ियां
जून 2023 से पहले की बात करें तो इलेक्ट्रिक मोटर की बिक्री मई में 10 लाख के पार हुई थी वहीं सब्सिडी कटौती के बाद वहीं ये बिक्री जाके 45 हजार पहुंच जा चुकी है। यानी कि इसका सीधा सा अनुमान लगाया जाए तो महीने भर की सेल्स में 56% तक गिरावट नोटिस की गई है। वैसे इसका असर ओला की इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर भी देखने को मिला। इसकी बिक्री भी 39% तक घटकर दिखाई देने लगी है। अब ऐसे में क्या इलेक्ट्रिक मोटर्स का हाल होने वाला है इस बात के लिए कोई भी भविष्यवाणी कर पाना अभी सही नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: लो जी शुरू हो गई Honda Elevate की बुकिंग, इंजन का पावर और टॉर्क भी आया सामने
10 हजार रुपए प्रति किलोवाट कर दी गई सब्सिडी
मिनिस्ट्री of हैवी इंडस्ट्री ने ऐलान किया है कि इलेक्ट्रिक मोटर सब्सिडी को 15 हजार रुपए प्रति किलोवाट से घटाकर 10 हजार प्रति किलोवाट कर दी गई है।आपको बता दें इस सब्सिडी की कटौती को 1 जून 2023 से लागू कर दिया गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस बारे में मंत्रालय ने एक नोटिस भी जारी किया जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वाहनों के लिए प्रोत्साहन सीमा को पहले से ही 40% से घटाकर 15 फीसद कर दिया जा चुका है।
Latest posts:-
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट