देश में Adventure Bike Segment टू- व्हीलर सेक्टर का एक काफी पॉपुलर सेगमेंट है। और इसमें आने वाली बाइकों को लंबी यात्रा के साथ- साथ पहाड़ों पर चलाने के शौकीन लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। और इसी सेगमेंट में मौजूद बाइकों में से आज हम बात करेंगे Royal Enfield Himalayan की, जोकि इस सेगमेंट की एक काफी पॉपुलर बाइक है।
आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत 2.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू है। जोकि अपने टॉप वेरिएंट में जाने पर 2.22 लाख रुपये तक हो जाती है। और कई लोग ऐसे हैं जो इस बाइक को पसंद तो करते हैं और इसे खरीदना भी चाहते हैं, लेकिन इसकी कीमत के चलते इसे खरीद नहीं पाते हैं। तो ऐसे लोगों को ही ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताएंगे Second Hand Royal Enfield Himalayan पर मिल रहे उन ऑफर्स के बारे में, जिनके जरिए आप इस बाइक को अपने बजट में बहुत ही आसानी से फिट कर पाएंगे।
बता दें कि Royal Enfield Himalayan सेकेंड हैंड मॉडल पर मिल रहे ये ऑफर्स अलग -अलग वेबसाइट्स पर दिए जा रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इन सेकेंड हैंड बाइकों पर मिल रहे ऑफर्स की पूरी डिटेल के बारे में…
सबसे पहला ऑफर आपको DROOM वेबसाइट पर दिया जा रहा है। और यहां इस एडवेंचर बाइक का 2016 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। बता दें कि बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। और इसकी कीमत यहां 60 हजार रुपये तय की गई है। और इस बाइक को यहां से खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान की सुविधा भी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें: Mahindra की एसयूवी Bolero और Bolero Neo की कीमते बढ़ीं, जानें क्या है वजह?
वहीं, हिमालयन पर मिल रहा दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट पर आपको दिया गया है। और यहां इस बाइक का 2016 मॉडल सेल करने के लिए अपलोड किया गया है। और इसका रजिस्ट्रेशन हरियाणा का है। इस वेबसाइट पर बाइक की कीमत 65 हजार रुपए रखी गई है। लेकिन यहां से इस बाइक को खरीदने पर आपको कोई भी फाइनेंस प्लान या लोन ऑफर नहीं दिया जाएगा है।
इसके अलावा तीसरा ऑफर आपको BIKES4SALE वेबसाइट पर दिया जा रहा है। और यहां इस रॉयल एनफील्ड हिमालयन का 2017 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन भी दिल्ली का है। वहीं, इसकी कीमत 70 हजार रुपये तय की गई है। लेकिन यहां से इस बाइक को खरीदने पर आपको कोई भी फाइनेंस प्लान या लोन ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
Uses Royal Enfield Himalayan पर मिल रहे इन ऑफर्स की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद, चलिए अब आपको बता देते हैं इसके इंजन से लेकर इसके स्पेसिफिकेशन और माइलेज तक की सभी डिटेल के बारे में।
Royal Enfield Himalayan इंजन और पावर
अब अगर Royal Enfield Himalayan के इंजन और पावर की बात करें, तो इस रॉयल एनफील्ड हिमालयन में कंपनी ने 411 सीसी का इंजन आपको दिया है। जोकि 24.31 पीएस की पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। और इस इंजन के साथ ही 5 स्पीड गियरबॉक्स को भी इसमें जोड़ा गया है।
Royal Enfield Himalayan माइलेज
वहीं, Royal Enfield Himalayan बाइक की माइलेज के बारे में बात की जाए, तो ये एडवेंचर बाइक आपको 32.04 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है। और ये माइलेज ARAI से प्रमाणित किया जा चुका है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल
- नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश