Site icon Motor Radar

Electric Bike: IIT दिल्ली के छात्रों ने अनोखी इलेक्ट्रिक बाइक? OLA और Ather की छुट्टी तय

Creatara Unveiled Vs4 Vm4 Electric Two Wheeler Concepts At IIT Delhi

Creatara Unveiled Vs4 Vm4 Electric Two Wheeler Concepts At IIT Delhi

भारतीय बाजार में पिछले कुछ वर्षों से इलेक्ट्रिक दोपहिया और चार पहिया सेगमेंट में कई स्टार्टअप्स ने एंट्री किया है। समय के साथ चलते हुए अब भारतीय लोग भी पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था की दिशा में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, IIT दिल्ली के छात्रों के द्वारा बनाई गई नई कंपनी Creatara, ने दो अलग-अलग इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट बाइक लेकर आई है। दोनों बाइक्स को VS4 और VM4 नाम से ब्रांडिंग किया है। ईवी स्टार्ट-अप Creatara को आईआईटी दिल्ली के विकास गुप्ता और रिंगलर पाल्मे ने बनाया है।

दो नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लॉन्च इवेंट में कंपनी ने बताया कि ये दोनों बाइक पूरी तरह से भारतीय टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाया गया हैं। उन्होंने ने येभी कहा की, “ये दोनों ई-बाइक आपकी पसंद के अनुसार बनाये गए हैं, यह पहली बार है कि इस तरह की टेक्नोलॉजी किसी दोपहिया वाहन में देखी जा सकती है।” इन्हें भारतीय रोड के अनुरूप डिजाइन किया गया है। साथ ही, बैटरी से चलने वाली दोनों बाइकें देश के अलग अलग क्षेत्रों और किसी भी तरह की सड़क पर चलने की क्षमता रखती हैं।

ये भी पढ़े- Tata Nexon EV, MG ZS EV को टक्कर देने आ रही है Mahindra XUV400 Pro

Creatara ने इन दोनों नई ईवी में जीपीएस ट्रैकिंग समेत कई सेंसर का इस्तेमाल किया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी इन दोनों बाइक्स में सेफ स्टार्ट तकनीक दी गई है। कंपनी ने बैटरी पैक को ठंडा रखने के लिए भी स्पेशल व्यवस्था किया हैं। सेफ स्टार्ट टेक्नोलॉजी एक ऐसी प्रणाली है जिसे सक्रिय करने के लिए सवारी के वजन की आवश्यकता होती है, जिसका अर्थ है कि यह अपने आप स्टार्ट होने या चोरी को रोकने में मदद करती है। साथ ही इसमें उपलब्ध बैटरी पैक कूलिंग सिस्टम से बैटरी को ओवरहीटिंग से बचाया जा सकेगा।

ये भी पढ़े- जीरो डाउन पेमेंट पर बाइक-स्कूटर खरीदने की लगी होड़, यह कंपनी हर दो मिनट में बेच रही एक EV स्कूटर

दोनों मॉडलों में से, VM4 में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस देखा जा सकता है। इलेक्ट्रिक मोटोक्रॉस गाड़ी होने के नाते इसमें एक नई डिज़ाइन और बड़ा सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह महज 3.7 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच जाती है। इसकी अधिकतम गति 100 किमी/घंटा है। बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर लगभग 100 किमी की दूरी तय करने के लिए पर्याप्त है। साथ ही इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास गुप्ता ने कहा, “हमारा मिशन निजी वाहनों की गुणवत्ता को नेक्स्ट जनरेशन के लिए उपयुक्त बनाना है। ये दो नए लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सिर्फ साधारण बाइक नहीं हैं, बल्कि ये स्वदेशी तकनीक और एडवांस टेक्नोलॉजी का प्रमाण हैं। डिज़ाइन से लेकर इसके सभी फ़ीचर तक, इसे ग्राहक की सुविधा के अनुसार बदलने की आज़ादी है।” हालांकि, आधिकारिक तौर पर लॉन्च कब होगा इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा है।

Latest Post-

Exit mobile version