Charging Protection for Electric Two-Wheelers: अगर आप भी ईवी की बैटरी को ओवरचार्ज कर देते है तो इसकी सेल को भारी नुकसान हो सकता है। इससे बैटरी के चार्ज रहने की क्षमता कम हो जाती है। इसकी वजह से वाहन की स्पीड पावर और रेंज भी प्रभावित हो सकती है।
आपको बता दें, देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग लगातार बढ़ नजर आ रही है। वर्तमान में बढ़ते ईंधन के दाम और प्रदूषण की वजह से सरकार भी ईवी अपनाने के लिए लोगों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। लोग भी अब पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों को छोड़कर ईवी खरीदने की ओर शिफ्ट हो रहे है। लेकिन कई सामने समस्याएं भी हैं।
इनमें से सबसे बड़ा समस्या वाहन को चार्ज करने का सही तरीका न मालूम होना है कि जिससे अक्सर इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर की बैटरी ओवरचार्ज हो जाती है तो क्या किया जाये। हम इस लेख में इसी की बात करने वाले हैं। आइए जान लेते हैं कि अगर इलेक्ट्रिक बाइक या फिर स्कूटर ओवरचार्ज हो जाती हैं तो इसके क्या नुकसान आपको उठाने पड़ सकते है।
बैटरी को पहुंच सकता है नुकसान
अगर आपकी ईवी की बैटरी ओवरचार्ज हो गयी है तो इसकी सेल को सबसे पहले नुकसानपहुँचता है। इससे बैटरी के चार्ज रखने की क्षमता कम हो जाती है और जब एक बैटरी को ज्यादा चार्ज किया जाता है, तो इसकी सेल ज्यादा गर्मी हो जाती हैं जिससे अपरिवर्तनीय नुकसान आपकी ईवी को होता है। ऐसा होने पर समय के साथ बैटरी का परफॉरमेंस कम हो जाता है। फिर ये पहले की तरह लंबे समय तक चार्ज नहीं रह पाती।
सुरक्षा का भी बड़ा खतरा
ओवरचार्जिंग से सुरक्षा संबंधी खतरा भी बढ़ जाता है, क्योंकि इससे बैटरी के फटने का दर होता है या फिर इसमें आग भी लग सकती है। जयादा चार्ज होने पर लिथियम-आयन बैटरी में विशेष रूप से गर्म हो जाता है जिससे आग पकड़ने की संभावना ईवी में होती है। इस वजह से राइडर को भी गंभीर चोट आ सकती है और बाइक को तो नुकसान होता ही है।
बैटरी की लाइफ होती है कम
ओवरचार्जिंग बैटरी कम चलती है। इसी कारण बैटरी की चार्जिंग साइकिल अक्सर खराब हो जाती है और फिर आपको बड़े नुकसान को उठाना पड़ता है। कई बार हम खुद ही इस लापरवाही को दोहराते रहते हैं और बाद में वाहन बनाने वाली कंपनी को इस गलती का दोषी बता देते है।
परफॉरमेंस भी बेकार
बैटरी की ओवरचार्जिंग से बाइक का परफॉरमेंस भी प्रभावित हो सकता है। इसकी वजह से वाहन की स्पीड, पावर और रेंज अफेक्ट होती है। बाइक पहले जैसी परफॉरमेंस नहीं दे पाती और फिर राइडर को बैटरी कई बार चार्ज करनी पड़ती है।
LATEST POSTS:-
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल
- नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका