बजाज कंपनी की टॉप सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में सालों से टॉप पर बनी हुई Platina को कौन नहीं जानता, ये बाइक अपनी परफॉरमेंस के साथ-साथ पावर के लिए भी जानी जाती है और अब इसमें एक नए फीचर को जोड़ दिया गया है। इस नए फीचर के आने से न सिर्फ सेफ्टी बेहतर होने वाली है, बल्कि अन्य के लिए चुनौती भी है। कुछ महीने पहले ही कंपनी ने अपनी प्लेटिना के ABS मॉडल Bajaj Platina 110 ABS को लॉन्च किया है और आज इसकी डिमांड टॉप पर है। इस सेगमेंट में ऐसा पहली बार है की किसी बाइक में एबीएस की सुविधा दी जा रही है और जहां तक बात फीचर्स की है तो इनमें ज्यादा कोई बदलाव नजर नहीं आता है। चलिए एक-एक करके जानते हैं Platina 110 ABS में मिलने वाले फीचर्स को।
Bajaj Platina 110 ABS इंजन
Bajaj Platina 110 ABS में 115.45 cc का DTS-i, Natural air cooled इंजन मिलता है, इसमें 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का टॉर्क और 7000 आरपीएम पर 8.60 PS की पावर जेनरेट करने की ताकत है। फ्यूल इंजेक्शन सप्लाई सिस्टम के साथ बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स लगाए गए हैं, जिनकी मौजूदगी परफॉरमेंस बूस्ट देने का काम करती है।
Bajaj Platina 110 ABS सेफ्टी
Bajaj Platina 110 ABS में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क एबीएस और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। ब्रेक सिस्टम मजबूत होने से बाइक को ड्राइव करना पहले के मुकाबले सुरक्षित और आसान हो जाता है, इसे स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों ही विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं।
ये भी पढ़ें: ये हैं पिछले 30 दिनों में लॉन्च हुई 10 से अधिक नई Bikes, टॉप रेटेड कम्पनियों के नाम भी शामिल
Bajaj Platina 110 ABS फीचर्स
Bajaj Platina 110 ABS में डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल सिस्टम दिया गया है, इसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, एबीएस इंडिकेटर, गियर इंडिकेशन और डिजिटल क्लॉक जैसी खूबियां देखने को मिल रही हैं।
Bajaj Platina 110 ABS माइलेज
Bajaj Platina के किसी भी मॉडल को बेहतर माइलेज के लिए जाना जाता है और इसी को जारी रखते हुए कंपनी ने Bajaj Platina 110 ABS को भी दमदार माइलेज देने लायक तैयार किया है। दावे के मुताबिक ये बाइक 70kmpl का माइलेज देती है और अगर इसके साथ मिलने वाले 10 लीटर के फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो बड़े आराम से 700km तक की दूरी तय की जा सकती है।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स