Audi India ने अपने प्रीमियम कार सेगमेंट में अपनी नई एसयूवी क्यू7 का लिमिटेड एडिशन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें अभी कंपनी द्वारा इस कार की सिर्फ 50 ही यूनिट्स बाजार में उतारी जाएंगी। अब अगर बात करें इस एसयूवी की कीमत के बारे में तो कंपनी द्वारा इसकी कीमत 88.08 लाख रुपये एक्स शोरूम तक तय की गई है। साथ ही बता दें कि कंपनी ने ऑडी क्यू 7 लिमिटेड एडिशन में कॉस्मेटिक बदलावों के साथ- साथ इस एसयूवी को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए इसमें अपने ग्राहकों को दी है टॉप स्पीड और तेज रफ्तार। और इसके चलते तेज रफ्तार के शौकीन लोगों को ये लग्जरी कार बहुत आराम से पसंद आने वाली है। अगर आप भी प्रीमियम कारों को पसंद करते हैं, और इस Audi Q7 Limited Edition को खरीदना चाहते हैं तो चलिए पहले आपको इस आर्टिकल में बता देते हैं इसके इंजन और ट्रांसमिशन से लेकर इके फीचर्स और टॉप स्पीड के बारे में सबकुछ। जिसे जानने के बाद आपको इस कार को खरीदने के लिए अपना फैसला लेने में काफी मदद मिलेगी। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं Audi Q7 Limited Edition की कंप्लीट डिटेल के बारे में।
सबसे पहले अगर ऑडी क्यू 7 लिमिटेड एडिशन में कंपनी द्वारा किए गए अपडेट की बात की जाए तो इसमें इस बार बैरिक ब्राउन पेंट शेड का इस्तेमाल कंपनी ने किया है जिसके साथ ही फ्रंट ग्रिल के डिजाइन में भी चेंजस किए गए हैं। और इन दोनों अपडेट्स के चलते इस कार का लुक पहले से भी काफी ज्यादा आकर्षक हो गया है।
Audi Q7 Limited Edition इंजन और ट्रांसमिशन
अब अगर बात की जाए इस प्रीमियम कार में मिलने वाले इंजन के बारे में, तो ऑडी क्यू 7 लिमिटेड एडिशन में ग्राहकों को 3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन कंपनी द्वारा दिया गया है। और यह इंजन 340 पीएस की पावर के साथ में 500 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और इस इंजन के साथ ही 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी इसमें कंपनी द्वारा दिया गया है। साथ ही बता दें कि न्यू ऑडी क्यू7 लिमिटेड एडिशन की स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये एसयूवी मात्र 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड आसानी से हासिल कर सकती है। और इसके अलावा कंपनी द्वारा इसकी टॉप स्पीड 250 किमी तक होने का दावा किया गया है।
ये भी पढ़ें: SHEMA Electric ने मार्केट में पेश किए तीन नए हाई स्पीड Electric Offer, मिलेगी 130 km तक की…
Audi Q7 Limited Edition फीचर्स
आपको बता दें, कंपनी ने अपने इस लिमिटेड एडिशन में मौजूदा मॉडल वाले फीचर्स को ही बरकरार रखा है। इसमें आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 30 शेड वाली एम्बिएंट लाइटिंग, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.1 का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Audi Q7 Limited Edition सेफ्टी फीचर्स
वहीं, अब बात की जाए सेफ्टी फीचर्स की तो ऑडी ने इस 7 सीटर एसयूवी में ग्राहकों को डिपार्चर वॉर्निंग, 8 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के अलावा कई दूसरे सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं।
Audi Q7 Limited Edition राइवल्स
अब अगर बात करें इस प्रीमियम कार के राइवल्स की तो, प्रीमियम कार सेगमेंट में इस ऑडी क्यू 7 लिमिटेड एडिशन का सीधा मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5, मर्सिडीज बैंज जीएलई और वोल्वो एक्ससी90 जैसी कारों के साथ होना तय है।
Latest posts:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल
- नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू