भारत में हर साल लाखों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं। इसके लिए वाहनों में सेफ्टी फीचर्स को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार की ओर से नियमों को भी कड़ा किया जा रहा है। हाल ही में सभी कारों में कम से कम 6 एयरबैग देना अनिवार्य कर दिया गया है। भारत में चलने वाली गिने-चुने कारें ही 6 एयरबैग से लैस हैं। देश में 10 फीसदी से भी कम कारों में 6 एयरबैग लगे हैं। लेकिन सड़क हादसों में जान गंवाने वालों में ज्यादातर दोपहिया सवार होते हैं और इसे ध्यान में रखते हुए दुपहिया वाहन निर्माता जल्द ही दोपहिया वाहनों की सुरक्षा के लिए एयरबैग के साथ अपना स्कूटर लॉन्च करेंगे। कंपनी ने हाल ही में स्कूटर में इन फीचर्स के लिए पेटेंट के लिए आवेदन किया है।
मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटर्स ने अपने स्कूटरों में एयरबैग के लिए पेटेंट के लिए आवेदन किया है। कंपनी ने अपने एक्टिवा स्कूटर से देश के ऑटोमोबाइल बाजार में स्कूटर सेगमेंट में टॉप किया है। यह पेटेंट मिलने के बाद होंडा अब वही एयरबैग फीचर पेश करने जा रही है जो कारों में अपने स्कूटरों में मिलता है। आइए जानते हैं स्कूटर कैसे इस फीचर से लैस होगा।
स्कूटर में कैसे फिट होगा एयरबैग?
स्कूटर में लगे एयर बैग को हैंडल के बीच में रखा जाएगा, जो स्कूटर के फ्रंट में लगे एक्सेलेरोमीटर से जुड़ा होगा. यह मौजूदा कारों में लगे सिस्टम से अलग होगा। लेकिन यह सिस्टम कार में मिलने वाले सिस्टम की तरह काम करेगा। कंपनी इस सिस्टम को कई दिनों से तैयार कर रही है।
ये भी पढ़ें: Diwali 2022: दिवाली पर TVS का बड़ा ऐलान, TVS Raider 125 के साथ इन बाइक्स पर मिलेगा भारी…
एयरबैग वाला यह स्कूटर कब लॉन्च होगा?
Honda Motors ने Honda PCX स्कूटर को 2009 में थाईलैंड और जापान से लॉन्च किया था। अब यह स्कूटर कंपनी भारत में 2023 में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने इस स्कूटर को एयरबैग के साथ लाने के लिए पेटेंट के लिए आवेदन किया है। इसके बाद पीसीएक्स को एयरबैग फीचर से लैस लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह भारत में किसी टू-व्हीलर में इस तरह का फीचर पेश करने वाली पहली कंपनी होगी।
इस बीच होंडा की बाइक और स्कूटर भारतीय बाजार में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। यही वजह है कि कंपनी ने सितंबर 2022 के आखिरी महीने में बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है। होंडा ने भारत में 21,746 इकाइयों की वृद्धि के साथ 4,23,226 इकाइयां बेचीं।
Latest posts:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट
- Bajaj बाजार में हलचल मचाने के लिए 400cc इंजन के साथ और बाइक लॉन्च करेगा
- Bajaj CNG Bike: इसी महीने आ रही है दुनिया की पहली CNG बाइक, बजाज ने किया ऐलान
- Bike Care Tips: भीषण गर्मी में ऐसे रखें अपने बाइक का ख्याल
- Bajaj Pulsar 125: डिजिटल स्क्रीन और ABS मोड के साथ पल्सर 125 बाइक का नया वेरिएंट लॉन्च
- क्या आप 1 लाख से कम कीमत में शानदार माइलेज और फीचर्स वाली बाइक की तलाश में हैं? तो यहां देखिये टॉप 5 बाइक्स पर एक नजर