Airbag In Scooter: अब स्कूटर में भी मिलेगा एयरबैग, अगले साल देश में लॉन्च होने वाला पहला…

भारत में हर साल लाखों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं। इसके लिए वाहनों में सेफ्टी फीचर्स को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार की ओर से नियमों को भी कड़ा किया जा रहा है। हाल ही में सभी कारों में कम से कम 6 एयरबैग देना अनिवार्य कर दिया गया है। भारत में चलने वाली गिने-चुने कारें ही 6 एयरबैग से लैस हैं। देश में 10 फीसदी से भी कम कारों में 6 एयरबैग लगे हैं। लेकिन सड़क हादसों में जान गंवाने वालों में ज्यादातर दोपहिया सवार होते हैं और इसे ध्यान में रखते हुए दुपहिया वाहन निर्माता जल्द ही दोपहिया वाहनों की सुरक्षा के लिए एयरबैग के साथ अपना स्कूटर लॉन्च करेंगे। कंपनी ने हाल ही में स्कूटर में इन फीचर्स के लिए पेटेंट के लिए आवेदन किया है।

मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटर्स ने अपने स्कूटरों में एयरबैग के लिए पेटेंट के लिए आवेदन किया है। कंपनी ने अपने एक्टिवा स्कूटर से देश के ऑटोमोबाइल बाजार में स्कूटर सेगमेंट में टॉप किया है। यह पेटेंट मिलने के बाद होंडा अब वही एयरबैग फीचर पेश करने जा रही है जो कारों में अपने स्कूटरों में मिलता है। आइए जानते हैं स्कूटर कैसे इस फीचर से लैस होगा।

स्कूटर में कैसे फिट होगा एयरबैग?

स्कूटर में लगे एयर बैग को हैंडल के बीच में रखा जाएगा, जो स्कूटर के फ्रंट में लगे एक्सेलेरोमीटर से जुड़ा होगा. यह मौजूदा कारों में लगे सिस्टम से अलग होगा। लेकिन यह सिस्टम कार में मिलने वाले सिस्टम की तरह काम करेगा। कंपनी इस सिस्टम को कई दिनों से तैयार कर रही है।

ये भी पढ़ें: Diwali 2022: दिवाली पर TVS का बड़ा ऐलान, TVS Raider 125 के साथ इन बाइक्स पर मिलेगा भारी…

एयरबैग वाला यह स्कूटर कब लॉन्च होगा?

Honda Motors ने Honda PCX स्कूटर को 2009 में थाईलैंड और जापान से लॉन्च किया था। अब यह स्कूटर कंपनी भारत में 2023 में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने इस स्कूटर को एयरबैग के साथ लाने के लिए पेटेंट के लिए आवेदन किया है। इसके बाद पीसीएक्स को एयरबैग फीचर से लैस लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह भारत में किसी टू-व्हीलर में इस तरह का फीचर पेश करने वाली पहली कंपनी होगी।

इस बीच होंडा की बाइक और स्कूटर भारतीय बाजार में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। यही वजह है कि कंपनी ने सितंबर 2022 के आखिरी महीने में बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है। होंडा ने भारत में 21,746 इकाइयों की वृद्धि के साथ 4,23,226 इकाइयां बेचीं।

Latest posts:-