Hyundai: गाड़ियों में सेफ्टी का बेहतर होना आज की सबसे बड़ी मांग है और कंपनियां भी इस दिशा में बड़े कदम ले रही हैं। बात जब कार में सेफ्टी की आती है तो सबसे पहला नाम एयरबैग का लिया जाता है और आपने भी सुना ही होगा की भारत सरकार ने कुछ महीने पहले ये अनिवार्य कर दिया था की आठ सीटर कारों में कम से कम छह एयरबैग्स होने चाहिए, हालांकि बाद में लगत बढ़ने की वजह से इस फैसले को वापस भी ले लिया गया था। छह एयरबैग होने से न सिर्फ ड्राइवर और पैसेंजर को सेफ्टी मिलती है, बल्कि बैक और साइड से भी सेफ्टी बढ़ जाती है।
इसी कड़ी में हुंडई मोटर्स की ओर से एक बड़ी जानकारी शेयर की गई है, जिसमें ये बताया जा रहा है की आगे से कंपनी जितनी भी कारों को लॉन्च करेगी वो सभी कम से कम छह एयरबैग्स के साथ आएंगी। अभी Hyundai Grand i10 Nios, Hyundai Aura, Hyundai Venue और Venue N Line में छह एयरबैग्स नहीं दिए जाते हैं। आगे से इनमें भी सेफ्टी लेवल बढ़ने वाला है।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई मोटर अब अपनी कारों में एयरबैग्स तो बढ़ाने ही वाली है, इसके साथ ADAS भी शामिल किया जा सकता है। इन बातों को सुनने और पढ़ने पर एक बात का अनुमान लगाना बिलकुल भी मुश्किल नहीं होगा की हुंडई कस्टमर्स की सेफ्टी को लेकर कितनी आश्वस्त होना चाहती है। सेफ्टी के एक और मानक पर हुंडई को सफलता मिली है।
अभी हाल ही में हुंडई VERNA की सेफ्टी रेटिंग जारी की गई है, जिसमें कार को GNCAP की ओर से पांच स्तर दिए गए हैं, इस कार में सेफ्टी के लिए कई खास फीचर्स को जोड़ा गया है और साथ में ADAS भी मिल जाता है। कार में ADASS लेवल 2 के अलावा 65 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 30 फीचर्स ऐसे हैं, जो स्टैण्डर्ड मानें गए हैं।
verna में 6 airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिल्टी कंट्रोल (electronic stability control), हिल असिस्ट (hill assist), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (emergency stop signal) और ISOFIX seat mounts का सपोर्ट मिल जाता है। जैसे ही कंपनी की ओर से इस काम की शुरुआत की जाती है आपके लिए डिटेल्स लेकर आएंगे।