भारतीय बाजार में टाटा सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में से एक है, वही सेफ्टी के मामले में भी इसे कोई पछाड़ नहीं सकता। आपको बता दें, टाटा मोटर्स की हैरियर और सफारी को मार्केट में बड़ी सफलता मिली है। जिसके कारण कंपनी अब दोनों एसयूवी की फेसलिफ्ट लॉन्च करने की सोच रही है। फेसलिफ्ट होने के साथ-साथ यह उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार में कुछ कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट कर सकती है। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।
2023 Tata Harrier and Safari facelifts लुक
कंपनी इस कार के डिजाइन को काफी दमदार बनाएगी और अपग्रेड भी करेगी। फ्रंट में अब इस कार में वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, नया बंपर और नई ग्रिल मिल सकता है। इसको लेकर ये लगता है की इसकी स्टाइल Harrier EV के समान होगी जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। इसके अलावा इस कार में रियर टेल लैंप और रियर बम्पर में भी बदलाव किया जा सकता है। एसयूवी में एक नया अलॉय व्हील डिजाइन भी मिलेगा जिसका आकार 19 इंच हो सकता है।
2023 Tata Harrier and Safari facelifts केबिन
अगर कंपनी इस कार को बाहर से अपडेट करेगी तो जाहिर सी बात है कि क्या बिन भी इसका अपडेट ही होगा है रियल और सफारी के केबिन लेआउट में एक बड़ा अपडेट देखने को मिल सकता है। डैशबोर्ड का डिजाइन और अपहोल्स्ट्री नया होगा। इसमें आपको बता दें सबसे बड़ा बदलाव नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील होगा। जिसे पहली बार कर्व कॉन्सप्ट में देखा गया है। इस कार में एक नई स्क्रीन मिल सकती है। वहीं इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम की बात करें तो यह वही 10.25-इंच टचस्क्रीन यूनिट के साथ आ सकता है। हालाकि इसमें कई नए फीचर्स भी आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Shine 100, Splendor Plus या Platina? भाई कौन सी खरीदें? पूछो मत रिपोर्ट देखो…
2023 Tata Harrier and Safari facelifts इंजन
आपको बता दें इस कार में आपको 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 168 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं इसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग को काफी तेजी से बढ़ा दिया है।
2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट- कीमत और लॉन्च
आपको बता दें, 2023 Tata Harrier and Safari facelifts इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है। इसमें अपडेट के साथ कीमत में बढ़ोतरी भी हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, टाटा सफारी फेसलिफ्ट की कीमत पेट्रोल इंजन की वजह से ज्यादा नहीं बढ़ेगी। लेकिन टाटा हैरियर की कीमत में 15-15.65 लाख रुपये तक जा सकती है।
Latest Post-
- देश में Tata की इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ा बोलबाला, कंपनी ने कुछ ही सालों में बेचे 1 लाख से अधिक EV
- 15 अगस्त को पहली बार नजर आएगी Mahindra Thar EV, ये है इसकी खासियत
- Hyundai Creta और Alcazar के स्पेशल एडवेंचर वेरिएंट की हुई धांसू एंट्री, इन खूबियों से लैस हैं ये एसयूवी
- Renault लेकर आ चुकी है ZOE EV, एक चार्ज में 395 किलोमीटर दूरी छोड़कर आएगी
- भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने आ रही है KTM 890 Duke, तबाही मचने वाली है