यह थीं Sidhu Moosewala की 5 चहेती गाडियां……

Sidhu Moosewala की मौत की खबर बेहद ही चौका देने वाली है। उनके फैन्स शोक में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां एक तरफ बड़े-बड़े राजनेताओं से लेकर छोटे से छोटा फैन दुख मना रहा है। वहीं दूसरी तरफ उनके मर्डर की जिम्मेदारी कैनाडा के निवासी डॉन Goldy Brar ने ली है।आपको बता दें Sidhu Moosewala गाड़ियों के भी बहुत शौकीन थे आइए जानते हैं कौनसी थी उनकी सबसे चहेती गाड़ियां……

Range Rover Vogue

Range Rover Vogue

Range Rover के फीचर्स की बात की जाए तो इस गाड़ी में पावर स्टेरिंग, पावर विंडो, एयर कंडीशनर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर क्वालिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। साथ ही साथ एडजेस्टेबल सीट्स, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, हीटेड सीट, फ्रंट यूएसबी चार्जर और सेंटर कसोल आर्म्रेस्ट भी इसमें शामिल है। इसमें टेक्नोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक मल्टीमीटर, लेदर सीट व डिजिटल क्लॉक भी देखने को मिलती है। इस गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो इसमें 4370 cc का 8 सिलेंडर 4 वाल्व पर सिलेंडर का इंजन लगा हुआ है। जोकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) के साथ आता है। इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो यह गाड़ी 2Cr की है।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च होने वाली Top 5 SUVs : Mahindra Scorpio-N, नई Vitara brezza

Orange Ford Mustang

Orange Ford Mustang

Mustang के फीचर्स की बात की जाए तो इस गाड़ी में ग्राहकों को सिक्स-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। जो कि 5000 cc का होने के साथ-साथ मैनुअल ट्रांसमिशन (Manual) में देखने को मिलता है। इस गाड़ी की बॉडी टाइट एक कूपर की तरह है। इसकी कीमत 75 लाख रुपए है।

White Toyota Fortuner

Sidhu Moosewala White Toyota Fortuner

Toyota Fortuner के इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में आपको 2755 cc का डीजल व पेट्रोल इंजन दोनों ही देखने को मिलते हैं। आपको बता दें कि यह इंजन 201.15bhp की पावर व 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरी तरफ अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में आपको पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो, लेदर सीट्स, टेक्नो मीटर, ग्लोब कंपार्टमेंट, डुएल टोन डैशबोर्ड के साथ-साथ एंटी थेफ्ट अलार्म, चाइल्ड सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इस गाड़ी के Sidhu Moosewala Special Edition की कीमत 50 लाख रुपए है।

Black Ford Endeaver (Sports Edition)
Sidhu Moosewala
Black Ford Endeaver (Sports Edition)

Sidhu Moosewala Black Ford Endeaver (Sports Edition)

Ford Endeaver के इंजन की बात की जाए तो इस गाड़ी में इको ब्लू इंजन आता है। आपको बता दें कि यह इंजन 1995cc का फोर-सिलेंडर डीजल इंजन है। जो कि 164.62bhp की पावर के साथ 420nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

वहीं अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इस कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, पावर बूट, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल के साथ-साथ स्टार्ट-स्टॉप बटन, एक्सेस पावर आउटलेट, ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, रियल स्वीट हेड्रेस्ट, कप होल्डर्स क्रूज कंट्रोल जैसी खूबियां हैं। इसमें पार्किंग सेंसर, नेविगेशन सेंसर, स्मार्ट की (key) बैंड व वॉइस कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

Mercedes Benz G-Class

Mercedes Benz G-Class

Mercedes-Benz G-Class के इंजन की बात की जाए तो इस गाड़ी में 2925cc का सिक्स-सिलेंडर का डीजल इंजन देखने को मिलता है। जो कि 21.61 bhp की पावर व 600nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसके बॉडी टाइप की बात करें तो यह एक एसयूवी है। जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 100 लीटर की है।

इसके फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में लेदर सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, ग्लोब कंपार्टमेंट, डिजिटल क्लॉक, आउटसाइड टेंपरेचर डिस्पले, सिगरेट लाइटर, डिजिटल ओडोमीटर के साथ-साथ डुअल टोन डैशबोर्ड जैसे अन्य कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस गाड़ी की कीमत 2 CR रूपय है।

Isuzu D-Max V-Cross 4×4 Z

Isuzu D-Max V-Cross 4×4 Z

Isuzu D-Max के इंजन की बात करें तो इस कार में ग्राहकों को वीजीएस टर्बो इंटरकूल्ड 1890 cc का इंजन देखने को मिलता है। जो कि 160 bhp की पावर व 360nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। आपको बता दें यह इंजन 6 Speed मैनुअल फोर व्हील ड्राइव (4WD) के ऑप्शन में ही आता है।

यह गाड़ी Sidhu Moosewala की सबसे चहेती कहे जाने वाली गाड़ियों में से एक है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको पावर स्टेरिंग, एयर कंडीशनर, एक्सेस पावर आउटलेट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर्स, यूएसबी चार्जर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग मिरर व चाइल्ड सेफ्टी लॉक लेटेस्ट के साथ अन्य कई फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। आपको बता दें इस गाड़ी की कीमत 20 लाख रुपए है।