Top 3 Scooter: कम पैसे में शानदार लुक, 60 से ज्यादा का माइलेज, ये है भारत की टॉप 3 स्कूटर

आजकल खरीदारों के बीच नया स्कूटर खरीदने से पहले ज्यादा माइलेज, अच्छा स्टोरेज, अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक इन सब फीचर्स की जांच करने का चलन बढ़ते जा रहा है। आइये आज हम ऐसे तीन स्कूटरों के बारे में जानते है जो किफायती कीमत के साथ ही, अच्छा माइलेज और फीचर्स भी देता है।

Honda Dio

Honda Dio प्रति लीटर पेट्रोल में 60 किमी का माइलेज देता है। इस स्कूटर में 109.51 सीसी का इंजन मिलता है। इसका कीमत 70,211रूपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है। Honda Dio का इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.65 बीएचपी की अधिकतम पावर और 4,750 आरपीएम पर 9 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। स्कूटर की अधिकतम स्पीड 83 किमी प्रति घंटा है। इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। स्कूटर में ट्यूबलेस टायर के साथ 18 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज भी है।

Suzuki Burgman Street

ये भी पढ़े- Royal Enfield ने नई Himalayan 452 को धूमधाम से लॉन्च किया, KTM के छूटे पसीने

भारतीय बाजार में Suzuki Burgman Street ने 58.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देकर खरीदारों का दिल जीत लिया है। इसका 124 cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन अधिकतम 8.58 bhp की पावर पैदा करता है। स्कूटर का वजन 110 किलोग्राम है। Suzuki Burgman Street मॉडल की कीमत 95,802 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है। जमीन से सीट की ऊंचाई 780 मिमी है और 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक है। यह 3 वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid

भारतीय यूजर्स का दावा है कि हाइब्रिड सिस्टम के चलते Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid अधिकतम 71.33 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। स्कूटर का 125 सीसी इंजन अधिकतम 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। 12 कलर में उपलब्ध इस स्कूटर का वजन 99 किलोग्राम है। फीचर्स की बात करें तो इसमें डिस्क ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 5.2 लीटर फ्यूल टैंक और 21 लीटर अंडर सीट स्टोरेज मिलता है। Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid की कीमत 84,730 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता हैं।

Latest Post-