कई सारी भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप ने विदेशी बाजारों में भी विस्तार शुरू कर दिया है। भारत की सबसे बड़ी ई-स्कूटर कंपनियों में से एक, एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय आउटलेट (Experience Center) नेपाल के काठमांडू में खोला है। एथर एनर्जी नेपाल की वैद्य एनर्जी (Vaidya Energy) के साथ मिलकर पुरे नेपाल में कारोबार चलाएगी। Ather Energy ने कहा है कि वह नेपाल के अन्य शहरों में भी ऐसे दस शोरूम खोलेगी।
Ather Energy ने नेपाल में नए शोरूम का उद्घाटन किया
Ather Energy नेपाली खरीदारों को पेट्रोल चालित दोपहिया वाहनों से छुटकारा देने के लिए अपना प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल 450X को बेचेगी। रिपोर्ट के अनुसार वैद्य एनर्जी न केवल एथर एनर्जी के स्कूटर की बिक्री और सर्विसिंग में मदद करेगी, बल्कि देश भर में एथर ग्रिड चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने में भी भूमिका निभाएगी। Ather 450X अपनी तेज स्पीड, राइड हैंडलिंग और परफॉरमेंस के लिए कई भारतीयों का पसंदीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है। यह स्कूटर पहाड़ी रास्तों पर भी आरामदायक राइडिंग का अनुभव प्रदान करता है।
ये भी पढ़े- Ather 450X HR: OLA की खटिया कड़ी करने आ रहा एथर का 158 किमी माइलेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर!
Ather Energy के चीफ बिज़नेस अधिकारी रवनीत फोकेला ने कहा, “भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार वैसा ही है जैसा 5-6 साल पहले पेट्रोल वाले दोपहिया वाहन का था, अब नेपाल में भी वैसा ही है। जैसा कि हमने पिछले अनुभव से देखा है, बाजार में मांग बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका उच्च गुणवत्ता और हाई परफॉरमेंस वाले वाहनों को बाजार में लॉन्च करना है। हमें विश्वास है कि Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई परफॉरमेंस और गुणवत्ता प्रदान करेगा। उन्होंने ये भी कहा की Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने वाले सभी नेपाली ग्राहकों का अनुभव सकारात्मक रहा है।”
दूसरी ओर, बैद्य एनर्जी के सीईओ सुरुआंस बैद्य ने कहा, “हम काठमांडू में Ather के पहले एक्सपीरियंस सेंटर के भव्य उद्घाटन की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। हमारी जर्नी नेपाल के लोगों के यात्रा करने के तरीके को बदलने के मिशन के साथ शुरू हुई है, हम इसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को नेपाल में दो बैटरी विकल्पों – 2.9 kWh और 3.7 kWh के साथ पेश किया गया है। इसमें पार्क असिस्ट, ऑटो होल्ड, फॉल सेफ और गूगल मैप्स के साथ 7 इंच का डीएफटी टचस्क्रीन क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए है। 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ, यह स्कूटर फुल चार्ज पर 146 किमी का रेंज प्रदान करता है।
Latest Post-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌