Kia AZ-ZR: महिंद्रा थार जैसी ऑफ रोडिंग कार को टक्कर देने आ रही है Kia AZ-ZR, जी हां सही सुना आपने दरअसल, किआ मोटर कंपनी के सूत्रों का मानना है कि कंपनी एक ऑफ रोडिंग कार पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि यह निर्णय कंपनी ने मारुति जिम्नी और महिंद्रा थार जैसी ऑफ रोडिंग एसयूवी के सफलता को देखते हुए लिया है। फिलहाल, इस नई ऑफ रोडिंग कार (Kia AZ-ZR) को लेकर के ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी है। लेकिन माना जा रहा है इसका डिजाइन बाकी ऑफ रोडिंग कार के मुकाबले बिलकुल अलग होने वाला है। यानी कि इसे एक अलग प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है।
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का यह भी मानना है कि कंपनी अपने इस ऑफ-रोडिंग कार को 5 वेरिएंट और एक फ्यूल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। जिसमें आपको 3 कलर ऑप्शन देखने को मिल सकता है। आगे इसके लॉन्चिंग डेट को लेकर के कहा गया है कि इस कार को साल 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
Kia AZ-ZR का इंजन
किआ मोटर कंपनी के इस ऑफ रोडिंग कार में आपको एक डीजल इंजन ऑप्शन दिया जा सकता है। जो कि 1798 cc का हो सकता है। वहीं, यह ऑफ रोडिंग कार आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: KTM की अम्मा बनकर आ रही है Yamaha RX100? अब क्या होगा रे बाबा
Kia AZ-ZR की माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो क्योंकि यह किआ की पहली ऑफ रोडिंग कार होने वाली है। इसीलिए इसकी माइलेज कंपनी की बाकी कारों के मुकाबले थोड़ी कम हो सकती है। फिलहाल, सूत्रों का मानना है कि यह ऑफ रोडिंग कार लगभग 13.50 kmpl की माइलेज दे सकती है।
Kia AZ-ZR की फीचर्स
इस ऑफ रोडिंग कार में आपको तमाम तरीके की एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकती है। जिसमें सनरूफ, म्यूजिक सिस्टम, नेविगेशन, नविगेशन और मोबाइल कनेक्टिविटी शामिल है।
Kia AZ-ZR की कीमत
फिलहाल कंपनी के सूत्रों द्वारा इसकी कीमत को लेकर के कहा जा रहा है कि किया मोटर कंपनी के इस ऑफ रोडिंग कार को लगभग 15 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स