हीरो मोटर्स की नई बाइक Hero Karizma की डिलीवरी कंपनी द्वारा शुरू कर दी गई है, इस बाइक को दो महीने पहले लॉन्च किया गया था और अभी तक जो आंकड़े सामने आए हैं उनके मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प को karizma के 13 हजार यूनिट्स की बुकिंग मिली है। ये और अधिक हो सकती थी, लेकिन बीच में ही कंपनी ने बुकिंग बंद कर दी थी। ख़बरों की मानें तो जल्द ही करिजमा की बुकिंग विंडो शुरू होने वाली है, लेकिन एक बात यहां देखने वाली ये होगी की बाइक की कीमत पहले से सात हजर रुपये के करीब बढ़ चुकी है।
1.72 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई करिजमा को खरीदने के लिए अब 1.79 लाख रुपये लगने वाले हैं। लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आने वाली करिजमा में एक से बढ़कर एक खूबियां मिल रही हैं, ये जाहिर तौर पर आपको नए अनुभव देने वाली हैं। हीरो कंपनी ने सिर्फ बाइक के नाम को दोबारा उपयोग में लिया है, बाकी फीचर पूरी तरह से बदल चुके हैं।
वैसे हीरो करिजमा का पूरा नाम Hero Karizma XMR 210 है। इसमें 210cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा हुआ है, ये इंजन 25.15bhp की पावर और 20.4nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। अस्सिट क्लच के साथ बाइक में छह स्पीड गियर बॉक्स जोड़े हुए हैं, ये सफर का मजा और बढ़ाने वाले हैं। बात रही सेफ्टी की तो इसके लिए बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस मिल रहा है, ये स्पीड में होने के बाद भी बाइक को बड़े आराम से कंट्रोल करने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें: कोई और बना रहा है Nano Ev, इनका नाम Jayem Neo है और काम देखने पर
हीरो करिजमा के आने के साथ ही स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और कड़ी हो चुकी है, इस बाइक को लेकर एक्सपर्ट्स भी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनका कहना है की अबतक हीरो कंपनी को इस सेगमेंट में कोई खास सफलता नहीं मिली है और उन्हें करिजमा से काफी उम्मीदें होने वाली हैं। इससे पहले कंपनी ने जितनी भी स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च किया है, वो सभी ठीक-ठाक ही रही हैं। सीधे शब्दों तो ये कस्टमर्स को आकर्षित करने में नाकाम रही हैं। बुकिंग शुरू होते ही आपको अन्य जानकारी दी जाएगी।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स