कभी देश की सबसे सस्ती कार रही टाटा नैनो आज भी कहीं न कहीं देखने को मिल ही जाती है। इस कार कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और कुछ एडवांस फीचर्स के लिए जाना जाता है। नैनो श्री रतन टाटा की पसंदीदा कार थी, फिलहाल इसका प्रोडक्शन बंद है, हालांकि आज भी इसे बड़ी आसानी से ख़रीदा जा सकता है। जी हाँ, नैनो कार को बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक रूप में बेचा जा रहा है।
इसे तैयार करने वाली कंपनी का नाम Jayem है। टाटा मोटर्स ने खुद तमिलनाडु की इस कंपनी से साझेदारी की है, जो कार आपको नजर आ रही है इसका नाम Jayem Neo है। देश के कुछ बड़े शहरों में इसकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है। ऑटोमोबाइल मार्केट से निकली एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैमे ने 2018 में ओला (OLA) के लिए 400 ऐसी टाटा नैनो कारों का उत्पादन किया था।
Jayem Neo बैटरी और रेंज
रिपोर्ट के मुताबिक, कार में 17kwh बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर लगा है जो कुल 27hp की पावर और 68 Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। यह कार फुल चार्ज पर 130 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये कार महज 5.8 सेकंड में 40kmph की रफ़्तार पकड़ सकती है। जयेम नियो को निजी इस्तेमाल के साथ-साथ कमर्शियल इस्तेमाल के लिए भी खरीदा जा सकता है। ऐसा कई कंपनियां कर भी रही हैं।
ये भी पढ़ें: SP160 की आंधी में उड़ गया Pulsar का पूरा साम्राज्य! अब नहीं हो रहा सब्र
सेकेंड हैंड ऑटो मार्केट में टाटा नैनो के नए एडिशन की कीमत 3-5 लाख रुपये के बीच रखी गई है। मार्केट में इस रेंज और कीमत के साथ आने वाली गाड़ियों के मुकाबले Jayem Neo की कीमत काफी कम है। क्योंकि एमजी कॉमेट ईवी (7.89 लाख), टाटा टियागो ईवी (8.69 लाख) की कीमत इसके मुकाबले ज्यादा है।
अगर आप भी अपने बजट में एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो टाटा की ओर रुख कर सकते हैं, इनके पास कम से कम और अधिक से अधिक कीमत वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं। इसके अलावा अगले एक दो साल में टाटा मोटर्स की ओर से प्रीमियम सेगमेंट में भी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया जाने वाला है।
Latest posts:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल