Maruti Suzuki Zen 2025: मारुति सुजुकी मोटर कंपनी के कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। उसकी बड़ी वजह यह बताई जाती है कि कंपनी की हर एक गाड़ी किफायती और टिक़ाऊ होती है। और भारतीय ग्राहकों को टिकाऊ गाड़ियां काफी पसंद आती है। अब इसी बीच मारुति सुजुकी मोटर कंपनी की तरफ से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल, कंपनी के सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है कि मारुति एक नए कार पर काम कर रहा है। माना जा रहा है कि इस कार Maruti Suzuki Zen के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
आगे सूत्रों के द्वारा कहा जा रहा है कि इस कार में आपको एक पेट्रोल और एक सीएनजी इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकता है। जो कि तमाम तरीके के आधुनिक फीचर्स से लैस हो सकती है। और इन सभी चीजों के मद्देनजर इस कार को साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दे कि इसको लेकर के मारुति सुजुकी मोटर कंपनी की तरफ से अभी तक किसी प्रकार का कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
कैसी आधुनिक फीचर्स
मारुति सुजुकी मोटर कंपनी के इस नए कार (Maruti Suzuki Zen 2025) में आपको तमाम तरीके के आधुनिक फीचर्स दिए जा सकते हैं। जिसमें म्यूजिक सिस्टम, वेंटीलेटर सीड्स, AC वेंट्स, एयरबैग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल एलईडी एचडी टच स्क्रीन डिस्प्ले, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी चीजे दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: Top 5 selling Cars In India: इन गाड़ियों पर आया है भारत के लोगों का दिल, दिमाग और बैंक बैलेंस
इंजन पावर क्या होगा
Maruti Suzuki Zen 2025 में आपको दो फूल वेरिएंट इंजन दिया जा सकता है। जो कि क्रमशः 1198cc और 1197cc का हो सकता है। इतना ही नहीं बल्कि यह कार आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्पों में देखने को मिल सकता है।
इसका मुकाबला किस गाडी से होगा
अगर मारुति सुजुकी मोटर कंपनी अपने इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करती है तो इसका सीधा मुकाबला मारुति बलेनो, मारुति सिलेरियो, टाटा टिआगो और हुंडई i10 जैसी कारों से होगी।
इसकी कीमत क्या होगी
फिलहाल कयास लगाया जा रहा है कि इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 6.20 लाख रुपए हो सकती है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌