Hero Karizma XMR: वैसे तो हीरो मोटर कंपनी के कमयूटर बाइकों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। लेकिन स्पोर्ट्स बाइक के कैटेगरी में कंपनी का डाउनफॉल शुरू हो जाता है। दरअसल, जब से हीरो ने अपनी सबसे प्रसिद्ध स्पोर्ट्स बाइक Karizma को भारतीय बाजार से बंद किया है लेकर अभी तक कंपनी ने किसी और स्पोर्ट्स बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया है।
लेकिन अभी हाल ही में हीरो मोटो कंपनी ने अपने बंद हो चुके Karizma को दोबारा से नए अवतार और नए मॉडल के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि काफी सालों के बाद हीरो मोटो कंपनी का कमबैक फिर से स्पोर्ट्स बाइक के कैटेगरी में हो रहा है। इसीलिए यह बाइक काफी खास हो सकता है।
हालांकि, बाइक को लॉन्च हुए लगभग एक महीने से भी ज्यादा हो चुका है और काफी सारे अलग-अलग रिव्यूज भी आ चुके हैं। कुछ रिव्यू में कहा जा रहा है कि इस बाइक का मॉडल यामाहा मोटर कंपनी के R15 या फिर सुजुकी के जिक्सर जैसी स्पोर्ट्स बाइकों का मुकाबला नहीं कर सकती है।
हालांकि आपको बता दे की हीरो मोटो कंपनी ने अपने इस स्पोर्ट्स बाइक में काफी सारे आधुनिक फीचर्स दिए हैं। जिसमें कि डबल चैनल ABS, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, डबल डिस्क ब्रेक, डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल टेकोमीटर डिजिटल ट्रिप मीटर साइड स्टैंड इंडिकेटर लो फ्यूल इंडिकेटर और रीडिंग मोड समेत तमाम अन्य फीचर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Toyota Innova Crysta GX Limited Edition हुई लॉन्च! मात्र इतने रुपये में घर लेकर जाइए
Hero Karizma XMR का इंजन
हीरो मोटर कंपनी के इस स्पोर्ट्स बाइक में आपको 210cc का इंजन पावर दिया जाता है। इसके इंजन कूलिंग के लिए इसमें एयर कूलड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। सिंगल सिलेंडर वाली इस बाइक के दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।
Hero Karizma XMR की माइलेज
वैसे तो हीरो मोटर कंपनी की गाड़ियां काफी अच्छी माइलेज देती है। इसीलिए फिलहाल कुछ रिव्यू में कहा जा रहा है कि यह बाइक भारतीय सड़कों पर लगभग 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Hero Karizma XMR की कीमत
फिलहाल इस स्पोर्ट्स बाइक को कंपनी ने महज एक वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,80,000 रुपए के करीब है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌