किआ मोटर्स लगातार अपनी रेंज का विस्तार कर रही है, इसी कड़ी में कंपनी की sonet (sonet 2024) को नए अवतार में देखा गया है। 2020 में पहली बार लॉन्च हुई ये कार एक बार फिर सभी को अपना दिवाना बनाने के लिए तैयार है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने सॉनेट के नए मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है और मुमकिन है की अगले साल की शुरुआत में कार को लॉन्च भी कर दिया जाए।
किआ सॉनेट के नए मॉडल को चीन में देखा गया है और एक्सपर्ट्स का भी कहना है की ये मॉडल भारत में भी लॉन्च हो सकता है, हालांकि आतंरिक तौर पर कार में कुछ बदलाव किए जाएंगे। कार की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें ये देखा जा सकता कार का डिज़ाइन नए मॉडल पर तैयार किया गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार कार में नए हेडलाइट्स, टेललाइट और DRLs होने वाले हैं, ये जाहिर तौर पर कार के लुक को आकर्षक बनाने वाले हैं।
इंजन को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प पहले की तरह मौजूद होने वाला है। पेट्रोल इंजन के साथ पांच स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन, जबकि टर्बो पेट्रोल और डीजल मॉडल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया हो सकता है। ये कार भारतीय मार्केट में Maruti Brezza, Hyundai Venue, Mahindra XUV300 और नई Tata Nexon से मुकाबला करने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: Okaya EV ने लॉन्च किया 135 किमी माइलेज वाली Electric Scooter, पेट्रोल का झंझट खत्म
नए फीचर्स के जुड़ने से कार की कीमत भी बढ़ने वाली है, अनुमान के मुताबिक किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के बेस मॉडल की कीमत आठ लाख रुपये के करीब हो सकती है, ये कीमत टॉप मॉडल के साथ बढ़ने वाली है। इसके बारे में जैसे ही जानकारी मिली है, आपको दी जाएगी।
मौजूदा मॉडल के कुछ फीचर्स पर नजर डालें तो कार के फ्रंट और रियर में क्रमशः McPherson Strut with Coil Spring और Coupled Torsion Beam Axle with Coil Spring सस्पेंशन मिलता है। इसके अलावा कार में 392 लीटर का बूटस्पेस भी मिलता है, जोकि लगेज के लिए काफी है। 3995mm की लंबाई, 1790mm चौड़ाई और 1642mm उंचाई के साथ कार का डायमेंशन भी बेहतर हो जाता है, इसके साथ 2500mm का व्हीलबेस भी देखने को मिलता है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌