आगामी 25 अक्टूबर को फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी Renault ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Kardian के लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी पहले ही इस कार का टीजर जारी कर चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार Renault इस कार को सबसे पहले ब्राजील में लॉन्च करेगी। रेनॉल्ट इस कार से मुख्य रूप से दक्षिण अमेरिकी बाजार को टारगेट करने वाली है। जहां उनकी Dacia ब्रांड की मौजूदगी नहीं है।
Renault Kardian: डिज़ाइन
Renault Kardian के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें, स्प्लिट हेड लैंप, डबल लेयर ग्रिल, ब्लैक एलिमेंट के साथ एक मजबूत बम्पर और फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम स्किड प्लेट दिया गया है। कार के पिछले हिस्से में Kiger की तरह ही C-आकार का टेललैंप्स मिलने वाला हैं। अन्य डिज़ाइन एलिमेंट की बात करें तो इसमें स्टाइलिश अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना और एक्स्ट्रा क्रोम एक्सेंट दिया गया हैं।
Renault Kardian: इंटीरियर
जहां तक इंटीरियर की बात है तो कार में स्टाइलिश डैशबोर्ड दिया गया है। यह कार डिजाइन के मामले में यह अन्य रेनॉल्ट एसयूवी के समान है। Renault Kardian के फीचर की बात करे तो इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइव मोड सिलेक्टर और एक 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। इसके अलावा केबिन में फॉक्स ब्रश एल्युमीनियम, वुड इंसर्ट और पियानो ब्लैक एलिमेंट्स देखने को मिलने वाले है।
ये भी पढ़े- Royal Enfield Aurora या Honda Legacy Edition? दिवाली में कौन सी बाइक आपके लिए सबसे अच्छी रहेगी?
Renault Kardian: इंजन
Renault Kardian के इंजन की बात करे तो इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसका इस्तेमाल भारत में बिकने वाली Kiger और Magnite में भी किया जाता है। नेक्स्ट जनरेशन Duster और Kardian SUV एक ही तरह के CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी।
Renault Kardian: भारत में लॉन्च तिथि
रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में Renault Kardian के लॉन्च होने की संभावना बहुत ही कम है। क्योंकि रेनॉल्ट Kardian को पहले ही भारतीय बाजार में Kiger के रूप में बेचता है। Kiger स्वदेशी CMF-A प्लस प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल रेनॉल्ट द्वारा Triber MPV और Nissan Magnite SUV के लिए भी किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट में ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में 2025 तक Renault भारत में थ्री-रो वाले Duster का नया मॉडल लॉन्च कर सकती है।
Latest Post-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌