तगड़े लुक और दमदार फीचर्स के साथ आने वाले स्कूटर्स की संख्या धीरे-धीरे ही सही लेकिन बढ़ी है। इस सेगमेंट में भी जापानी कंपनी यामाहा सबसे आगे है और एक के बाद एक नए मॉडल लॉन्च कर रही है। 150cc स्कूटर सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए कंपनी ने Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition को लॉन्च किया है, जो आपके लुक की वजह से सभी के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस स्कूटर में कुछ खास अपडेट किये गए हैं, जोकि जाहिर तौर पर आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हैं।
Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition में खास तौर पर मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा जोड़ी गई है, ये अपने साथ काफी कुछ नया लेकर आ रहा है। शोरूम आने पर इसकी डिटेल जानकारी मिलेगी। बात इंजन और स्पैक्फिकेशन्स की करें तो इसमें 155 cc डिस्प्लेसमेंट के साथ Liquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve इंजन दिया गया है। ये इंजन 13.9 Nm का टॉर्क जेनरेट कर रहा है, ये लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ आ रहा है।
फीचर्स की बात करें तो Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition में पोजिशन लाइट, वी-बेल्ट रिप्लेसमेंट ट्रिपमीटर, ऑटोमैटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम, स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम, वीवीए, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, मल्टी-फंक्शन मीटर यूनिट – पूरी तरह से डिजिटल एंटी-ग्लेयर मल्टीफंक्शन नेगेटिव एलसीडी, ईंधन खपत संकेतक, तेल ट्रिपमेट, स्मार्ट मोटर जेनरेटर (एसएमजी) सिस्टम और मल्टी-फ़ंक्शन की स्विच दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Top 5 SUV: टाटा ने तोड़ा मारुति का घमंड, नेक्सॉन अब भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी
24.5 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज के साथ सहूलियत बढ़ने वाली है, इसमें बड़े आराम से दो हेलमेट रखे जा सकते हैं। शटर लॉक, फ्यूल गेज (Fuel Gauge), पास स्विच (Pass Switch), क्लॉक (Clock), ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control), एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग (External Fuel Filling) और मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile Application) जैसी खूबियां भी स्कूटर में मिल जाती हैं।
700 mm चौड़ाई, 1980 mm लंबाई, 1150 mm उंचाई, 790 mm सैडल हाइट, 145 mm ग्राउंडक्लीयरेन्स, 1350 mm का व्हीलबेस और 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। चलिए अब जानते हैं Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition की कीमत के बारे में, इस स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये है, इसे आप कुछ बेहतरीन फाइनेंस प्लान्स के साथ भी आसानी से खरीद सकते हैं।
Latest posts:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल