इलेक्ट्रिक दो-पहिया मार्केट में तेजी से नई कंपनियों की एंट्री हो रही है, इसमें ऐसी भी कंपनियां हैं जो काफी समय से बेहतरीन प्रोडक्ट लॉन्च करती हुई नजर आ रही हैं। इन्हीं में एक नाम PURE EV का भी है, ये कंपनी एक के बाद एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स को लॉन्च कर रही है और उसी से जुडी कुछ जानकारी आपके लिए लेकर आये हैं।
अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने जा रहे हैं तो एक बार eTryst 350 को देख सकते हैं। PURE EV की इस बाइक की परफॉरमेंस शानदार निकलकर सामने आ रही है। चलिए बताते हैं क्या खास लेकर आती है PURE EV eTryst 350 और क्या है इसकी एक्स-शोरूम कीमत।
PURE EV eTryst 350 सिंगल चार्ज में 90 से 140km तक की दूरी तय कर सकती है, ये रेंज बाइक के वेरिएंट पर निर्भर है। बात रही चार्जिंग टाइम की तो इसे सौ फीसदी चार्ज होने के लिए 6 घंटे का समय लगता है, 672 W का चार्जर एडवांस और फ़ास्ट है। 4000w का BLDC मोटर इसकी सबसे बड़ी ताकत है, ये 3000 W की पावर सप्लाई और 60 Nm के टॉर्क को सपोर्ट कर सकता है। Remote Start और Push Button Start के साथ बाइक को कोई भी बड़े आराम से ड्राइव कर सकता है।
ये भी पढ़ें: टोयोटा के हाथ लगा Maruti FRONX का प्लेटफार्म, अब नई कार देखने को…
फीचर्स पर नजर डालें तो बाइक में डिजिटल पैनल दिया हुआ है, जोकि ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, डिजिटल क्लॉक और चार्जिंग इंडिकेटर की सुविधा लेकर आता है। डायमेंशन की बात करें तो बाइक की लंबाई 2040 mm, चौड़ाई 770 mm और ग्राउंडक्लीयरेन्स 180 mm और 1375 mm का लंबा व्हीलबेस दिया गया है। LED हेडलाइट, LED टेललाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप और DRLs के साथ बाइक की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है।
PURE EV eTryst 350 में सेफ्टी का खास ख्याल रखते हुए दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया गया है, फ्रंट ब्रेक 220 mm और रियर ब्रेक भी 220 mm का है। 3.5 Kwh का बैटरी पैक शानदार बैकअप लेकर आता है। बाइक के दोनों साइड में Hydraulic Dual Suspension मिलता है, जोकि 85kmph की टॉप स्पीड के साथ सफर को आरामदायक बनाने वाला है।
Latest posts:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल