Two wheeler sale: सितम्बर 2023 में हुई बाइक सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं, अभी आपको पिछले महीने में हुई सेल्स से जुडी सभी जानकारी देने वाले हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की कौन सी बाइक को सबसे अधिक पसंद किया गया है और किसी सेल में हुई है कमी। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें की सभी कंपनियां फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए नए ऑफर्स का ऐलान करने वाली हैं, उसकी जानकारी भी जल्द ही आपके लिए लेकर आएंगे।
देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी Hero Motocorp हमेशा की तरह पिछले महीने भी सेल्स के मामले में टॉप पर रही है। आंकड़े के मुताबिक सितम्बर 2022 के 5,07,690 यूनिट्स के मुकाबले इस साल सेल्स में 2.38 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल रही है, पिछले महीने हीरो ने 5,15,789 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की है।
0.59 फीसदी की ग्रोथ के साथ Honda Motorcycle and scooter India सेल्स के मामले में दूसरे स्थान पर रही है। पिछले महीने होंडा ने 4,91,802 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि इसी महीने पिछले साल ये बिक्री 4,88,924 यूनिट्स के करीब रही थी। कंपनी एक के बाद एक नई बाइक्स और स्कूटर लॉन्च कर रही है, अभी हाल ही में एक्टिवा के लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया गया है। इसके बाद से सेल्स में वृद्धि होने की संभावना है।
3,00,493 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री के साथ Tvs Motors तीसरे पायदान पर आती है, tvs की सेल्स में पिछले साल के मुकाबले 5.85 फीसदी की ग्रोथ देखी जा रही है। सितम्बर 2022 में tvs ने 2,83,878 यूनिट्स स्कूटर और बाइक्स की बिक्री की थी। ये कंपनी तेजी से स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में अपना विस्तार कर रही है। आगे आपको नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भी देखने को मिलने वाले हैं।
9.15 फीसदी की नकारात्मक वृद्धि के साथ Bajaj Auto सेल्स के मामले में चौथे स्थान पर रही है, बजाज ने पिछले महीने देश में 2,02,510 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल सितम्बर में बजाज ने 2,22,912 यूनिट की सेल्स की थी। इसे और बेहतर करने के लिए कंपनी ने नए ऑफर्स का ऐलान किया है, इसके अलावा साल के अंत तक पांच से छह नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने का प्लान भी है।