क्रूजर बाइक सेगमेंट में भारतीय कस्टमर्स की पहली पसंद मानी जाने वाली Royal Enfield अब पिछड़ती हुई नजर आ रही है, ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया में चल रही बातों से पता चलता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अमेरिकी कंपनी हार्ले-डैविडसन की X440 ने सभी को अपना दिवाना बना लिया है। जैसा की आप जानते ही होंगे की हार्ले-डैविडसन ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ अपनी इस बाइक को 2.29 लाख रूपए की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया था, हालांकि काफी समय से बाइक की बुकिंग बंद चल रही है।
कंपनी की ओर से ये आधिकारिक ऐलान किया गया है की वो हार्ले-डैविडसन X440 की डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू कर रहे हैं और उसके ठीक एक दिन बाद यानी की 16 अक्टूबर से बुकिंग विंडो फिर ख़ोल दी जाएगी। जी हाँ, दमदार क्रूजर बाइक को बुक करने के लिए एक और मौका होने वाला है आपके पास, बुकिंग के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए शोरूम विजिट कर सकते हैं।
यहां आपको एक बात ये भी बता दें की हार्ले-डैविडसन X440 की कीमत में इजाफा किया गया है, ये कोई छोटी-मोटी बढ़ोत्तरी नहीं बल्कि सभी वैरिएंट्स पर 10,500 रुपये का इजाफा किया गया है। यानी की जब आप सोलह तारीख को बुकिंग करेंगे तो नई कीमत के हिसाब से आपको पेमेंट करना होगा। बात रही टेस्ट ड्राइव की तो इसकी शुरुआत एक सितम्बर से ही हो चुकी है। अगर आप खरीदने से पहले बाइक की परफॉरमेंस को परखना चाहते हैं तो टेस्ट राइड ले सकते हैं।
कुछ फीचर और स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो पता चलता है की हार्ले-डैविडसन X440 में 440cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है, ये इंजन 27bhp की पावर , 38nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन की क्षमता सभी वैरिएंट्स में समान रहने वाली है। बाइक के साथ मिलने वाला डीजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल आपके सफर को रोचक बनाने वाला है।
डिलीवरी और प्रोडक्शन को लेकर कंपनी के अधिकारी ने बताया की हार्ले-डेविडसन X440 पूरे देश में उत्साह पैदा कर रही है। जबकि हमारी नीमराना फैक्ट्री में उत्पादन पूरे जोरों पर है, बड़ी संख्या में हमारे प्री-बुक किए गए ग्राहकों ने मोटरसाइकिल की टेस्ट राइड कर रहे है।