आजकल के बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के कीमतों को देखते हुए ग्राहक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे है। जो कम खर्च के साथ इको फ्रेंडली भी होते है। आज के समय में लगभग सभी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां केवल गाड़ी ही नहीं बाइक्स और स्कूटर्स को भी इलेक्ट्रिक बना रही हैं।
जिसे बाजार में हर वर्ग के लोग इसे अपने बजट और जरूरत के हिसाब से ले सकते है। अगर आप भी ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सोच रहे है जो आपके जरूरतों और बजट के हिसाब से हो तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में ऐसे ही स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम है ईवे फ़ोर्सेटी (EeVe Forseti)
ईवे फ़ोर्सेटी (EeVe Forseti) मोटर :
ईवे फ़ोर्सेटी (EeVe Forseti) इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया में बेहद पॉपुलर है और इसकी गिनती सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में की जाती है। EeVe Forseti में पावरफुल इलेक्ट्रिक BLCD मोटर है जिससे यह शानदार परफॉर्मेंस देता है। स्कूटर में 27Ah की लिथियम आयन बैटरी है।
बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए चार्जिंग टाइम आम तौर पर 4-5 घंटे का होता है और यह एक चार्ज में लगभग 100 किमी की रेंज देता है। EeVe में स्वैपेबल बैटरी है जो आसानी से दोबारा चार्ज करने और ख़त्म हो चुकी बैटरी को पूरी तरह चार्ज बैटरी से बदलने में आसान होता है।
ये भी पढ़ें: NEXA आउटलेट में बिकती हैं Maruti Suzuki की ये दमदार गाड़ियां, Jimny भी मिल जाएगी
ईवे फ़ोर्सेटी (EeVe Forseti) फीचर्स और कीमत :
Forseti एक स्टाइलिश और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आता है, जिसमें LED हेडलाइट्स, डिज़ाइनर सीट, डिजिटल क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी थेफ़्ट लॉक, एलईडी टेल लाइट, फास्ट चार्जर, यूएसबी पोर्ट है। साथ ही, इसमें स्टार्ट/स्टॉप बटन और बैटरी लेवल इंडिकेटर भी होते हैं। स्कूटर में आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक है।
स्कूटर में एबीएस (Anti-lock Braking System) और ईबीएस (Electronic Brakeforce Distribution) जैसी कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है। इतने सारे डिज़ाइन और अपडेटेड फीचर्स के बाद अब बात करते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की तो Forseti लगभग 1 लाख रूपए की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10,000 रूपए के डाउन पेमेंट देकर भी ले सकते है जिसकी EMI 1,846 रूपए प्रति महीने होगी। साथ ही इसमें 5 साल की वारंटी भी मिलेगी।