NEXA आउटलेट में बिकती हैं Maruti Suzuki की ये दमदार गाड़ियां, Jimny भी मिल जाएगी

भारतीय मिडिल क्लास की पसंद रही छोटी गाड़ियों का मार्केट आज सबसे बड़ा है, जिन कारों की कीमत कम और माइलेज बेहतर है वो राज कर रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार मेकर Maruti Suzuki इस बात को काफी पहले ही समझ चुकी थी और उसी का नतीजा है की आज कस्टमर्स में मारुती के प्रति अटूट विश्वास है।

इस समय मारुती के पास गाड़ियों की एक बड़ी रेंज है, जिनकी बिक्री दो अलग-अलग आउटलेट्स के जरिए की जाती है। इसमें एक है Maruti Suzuki Arena और दूसरा है NEXA, नेक्सा में प्रीमियम गाड़ियों की बिक्री की जाती है और बाकी गाड़ियां Arena से बेची जाती हैं। अभी आपको नेक्सा के जरिए बिकने वाली कारों के बारे में जानकारी दी जाने वाली है, साथ ही जिनेंगे इनकी एक्स-शोरूम कीमत।

आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक मारुती सुजुकी नेक्सा आउटलेट के जरिए कुल 8 गाड़ियों की बिक्री करती है। इनमें हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Invicto के साथ Fronx और Jinmy भी शामिल है। इनके अलावा Maruti Grand Vitara, XL6, Ciaz, Baleno और Ignis की बिक्री नेक्सा डीलरशिप से की जाती है।

ये भी पढ़ें: मात्र 1.82 लाख रुपये में लेकर जाएं 2010 मॉडल Maruti Suzuki Wagon R LXi CNG, इतनी बनेगी emi

1: हाला ही में लॉन्च हुई Maruti Invicto को Innova Hycross के रीबैज मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया है, ये मारुती की सबसे महंगी कार बन चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 24.79 लाख रुपये है, टॉप मॉडल के साथ 30 लाख रुपये को पार कर जाती है।

2: Maruti Fronx को पिछले महीने लॉन्च किया गया है, इस कार की बिक्री में भी तेजी देखने को मिल रही है। 7.46 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली फ्रॉन्स में बलेनो के पॉवरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है, ऐसे में इसकी परफॉरमेंस भी तगड़ी होने वाली है।

3: ऑफ़ रोडिंग के नाम पर सभी के दिलों में खास स्थान बनाने में कामयाब रही Mauti Jimny को लेकर भी कस्टमर्स में जबरजस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 12.74 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ कार में कई बेहतरीन खूबियां दी हुई हैं। ये Mahindra Thar के लिए चुनौती पेश कर रही है।

4: 10.70 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ Maruti Grand Vitara देश की सबसे पसंदीदा एसयूवी कारों में शामिल हो चुकी है।

XL6 की एक्स-शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये है, इस कार की बिक्री पिछले कुछ समय में तेजी से निचे आई है। 9.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आने वाली ciaz भी टॉप सेलिंग कारों में शामिल रही है। 6.61 लाख रुपये में आने वाली Baleno, कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। maruti ignis को 5.84 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं।