भारत की टॉप सेलिंग suv कार Tata Nexon हर बदलते दिन के साथ नया मुकाम हासिल कर रही है। आज आपको नेक्सॉन के XZA Plus S Dark Edition AMT (Petrol) मॉडल के सभी फीचर्स की जानकारी दी जाने वाली है। ये कार अबतक सबसे अधिक डिमांडिंग गाड़ियों में शामिल रही है, चलिए आपको इसकी खूबियों से रूबरू करवाते हैं।
Tata Nexon XZA Plus S Dark Edition स्पेसिफिकेशन्स
1.2l Turbocharged Revotron इंजन के साथ आने वाली नेक्सॉन डार्क में 1199 सीसी का डिस्प्लेसमेंट मिलता है। ये इंजन 5500 आरपीएम पर 118.35bhp की पावर और 1750-4000 आरपीएम पर 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6 स्पीड आटोमेटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जोकि ड्राइविंग को बेहतर बनाएगा।
Tata Nexon XZA Plus S Dark Edition फ्यूल और परफॉरमेंस
BS VI 2.0 एमिसन पर आने वाली नेक्सॉन में 44 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है, कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक नेक्सॉन के इस मॉडल में 17kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता है।
ये भी पढ़ें: मुंबई की लड़कियों को पसंद आ रहा है Gogoro 2, इतने कम में ऐसे फीचर्स कौन देता है भाई
Tata Nexon XZA Plus S Dark Edition इंटीरियर
कार के इंटीरियर में टैकोमीटर (Tachometer), इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery), लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल ईको (Driving Experience Control Eco) और ग्लोव कम्पार्टमेंट (love Compartment) दिया जा रहा है।
Tata Nexon XZA Plus S Dark Edition एक्सटीरियर
बाहरी हिस्से की बात करें तो इसमें फ्रंट फॉग लाइट (Fog Lights – Front), पावर अडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर (Power Adjustable Exterior Rear View Mirror), इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर (Electric Folding Rear View Mirror), रेन सेंसिंग वाइपर (Rain Sensing Wiper), रियर विंडोस डिफॉगर (Rear Window Defogger), सनरूफ (Sun Roof), मुनरूफ़ (Moon Roof), इंटरग्रटेड ऐन्टेना (Intergrated Antenna), प्रोजेक्टर हेडलैंप (Projector Headlamps), कॉर्नरिंग फॉग लैंप (Cornering Foglamps) और रूफ रेल (Roof Rail) जैसी खूबियां दी जाती हैं।
Tata Nexon XZA Plus S Dark Edition कीमत
8 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Tata Nexon के Tata Nexon XZA Plus S Dark Edition को 12.40 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। ऑफर्स की जानकारी नजदीकी टाटा मोटर्स के डीलर से प्राप्त कर सकते हैं।