Tata Punch CNG: भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों ने एक नए सेगमेंट 4m sub suv को जन्म दिया है, इस सेगमेंट में आने वाली कारों की सेल्स में भारी इजाफा भी देखने को मिल रहा है। अबतक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 4 मीटर सब एसयूवी में Tata Punch सबसे सफल रही है, इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की पिछले महीने ही इस कार के 11 हजार से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है, जोकि अपने आप में एक बड़ी बात बात है। इस आंकड़े के साथ टाटा पंच देश की 8वीं सबसे अधिक बिकने वाली कार बन चुकी है।
जैसा की आप जानते ही होंगे की 4 मीटर सब एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च हुई Hyundai Exter ने सनरूफ के साथ बवाल मचा दिया है, सनरूफ होने की वजह से कार को काफी पसंद किया जा रहा है। इस सेगमेंट में अपनी धाक को और मजबूत करने के लिए टाटा मोटर्स की ओर से जल्द ही Punch CNG को लॉन्च किया जाने वाला है। ये बात तो कन्फर्म है की पंच को CNG फ्यूल सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन सनरूफ की खबर अभी सामने आई है।
पिछले कुछ महीने के आंकड़े देखें तो जो गाड़ियां cng और सनरूफ के साथ आ रही हैं, उनकी डिमांड अधिक है। उदहारण के तौर पर Tata ALTROZ को ही देख, पिछले महीने इस कार के 7,250 यूनिट्स की सेल हुई है। टाटा पंच सीएनजी के बारे में अबतक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इस कार के चार ऐसे ट्रिम/वैरिएंट होंगे, जिनमें सुनरूफ़ की सुविधा दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: चिंगारी उड़ाने जापान से भारत आ रहा है Honda Activa 8G, ये इंजन बवाल मचाने वाला है
इंजन और पावर के बारे में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इसमें इंजन तो पहले की ही तरह होगा, लेकिन पावर और टॉर्क पहले के मुकाबले कम होने वाला है। मौजूदा 1.2L NA 3-cylinder इंजन 87bhp की पावर और 115nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं सीएनजी मॉडल में 72bhp की पावर और 102nm का टॉर्क देने की क्षमता हो सकती है। इसे पांच स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।
ऑटो मार्केट में टाटा पंच सीएनजी का सीधा मुकाबला हुंडई एक्सटर से होने वाला है, क्योंकि इन कारों में काफी कुछ एक जैसा है और संभव है की कीमत भी एक जितनी हो।