भारत में जिस तरीके से तेजी से एसयूवी की डिमांड बढ़ती जा रही है। उसी तरीके से सेडान (Sedan) मार्केट में कुछ फीका नहीं पड़ा है। पहले के समय में लग रहा था कि क्या पता एसयूवी के आने के बाद सेडान मार्केट फीकी पड़ जाए। लेकिन धीरे-धीरे करके कंपनियों ने इस पर ध्यान दिया और ऐसी ऐसी गाड़ियों को लॉन्च किया कि अब लोग सेडान गाड़ियों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। चलिए देखते हैं जून 2023 के महीने में कौन सी कार ने मारी बाजी
सेडान सेल्स रिपोर्ट जून 2023
आपको बता दें जून 2023 के सेल सपोर्ट की बात करें तो 11.50 प्रतिशत घटकर 32,024 यूनिट रह गई। वहीं, जून 2022 में बेची गई 36,186 यूनिट्स से कम थी। मई 2023 में 31,530 यूनिट्स की सेल की थी। जानकारों का मानना है की कुछ निर्माता कंपनियों ने खुद भी इस सेगमेंट पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है, ऐसे में जाहिर है की सेल्स में गिरावट देखने को मिलेगी।
मारुति डिजायर
भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है आपको बताते जून 2023 में कंपनी ने इस कार के 9,322 गाड़ियों की सेल की थी। सेल्स में गिरावट के बाद भी ये कार नंबर एक बनी हुई है, इसके अगले मॉडल को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: पापा की परियों का दिल चुराने आ रही है Tata Indica Ev? लेकिन ये पूरा सच नहीं है, पढ़ें पूरी खबर
Hyundai Aura
मारुति के बाद हुंडई मार्केट में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है कंपनी ने 115. 32% हिस्सेदारी के साथ 4,907 यूनिट्स की सेल की । जो की जून 2022 में सेल की गई 4,102 यूनिट्स की सालाना बढ़ोतरी की थी।
Honda Amaze
भारतीय बाजार में होंडा की अमेज की अच्छी खासी बिक्री है। कंपनी ने सालाना आधार पर 7.52 प्रतिशत और 15.15 प्रतिशत बढ़कर 3,602 यूनिट्स की सेल की थी। कंपनी का कहना है की वो आने वाले समय में इस कार की सेल को बूस्ट करने के लिए नए ऑफर लेकर आएगी।
Tata Tigor
भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है आपको बता दें टाटा तिगोर की बिक्री सालाना आधार पर 32.37% घटकर 3335 यूनिट्स रह गई जो जून के महीने मे 4,931 यूनिट्स की थी। एक समय ऐसा था, जब टैगोर टाटा की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही थी, लेकिन पिछले महीने टाटा की नेक्सॉन और पंच को सबसे अधिक पसंद किया गया है।