Suzuki Hayate 2024 के फीचर्स बने सूरमा, नाम सुनते है मची खलबली

Suzuki Hayate 2024: दोपहिया वाहन बनाने वाली सुजुकी कंपनी अपनी सबसे पुरानी बंद हो चुकी Suzuki Hayate को नए अपडेट के साथ फिर से लांच करने का प्लान बना रही है। कंपनी के सूत्रों की माने तो इसे साल 2024 के अंत तक लॉन्च कर दिया जा सकता है।

आपको बता दें कि साल 2019 में इस बाइक को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद से इसे किसी भी शोरूम में नहीं देखी गई है। इसके बंद करने के पीछे माना जा रहा था कि कंपनी अपने इस बाइक की सेल्स से उतना नहीं कमा पा रही थी, जितना की उम्मीद जताई जा रही थी। इसीलिए इसे बाद में बंद करना पड़ा।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्टस द्वारा जताया जा रहा है कि Suzuki Hayate को अब एक नए अवतार में दोबारा लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इस को लेकर कंपनी के किसी बड़े चेहरे ने कुछ नहीं कहा है। लेकिन हम आपको आगे की खबर में इस बाइक में आने वाली सभी चीजों के बारे में बताएंगे।

Suzuki Hayate 2024 में आने वाली फीचर्स

सुजुकी मोटर कंपनी काफी समय से किसी कंपैक्ट बाइक को लॉन्च नहीं की है। इसलिए माना जा रहा है कि इतने समय बाद कुछ नए और एडवांस फीचर्स के साथ कंपनी लौटेगी। फिलहाल, कंपनी के सूत्रों की माने तो इसमें कुछ नए और एडवांस फीचर्स के मद्देनजर आपको  नेविगेशन, राइटिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी और एलइडी हैडलाइट जैसी चीजें दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: जल्द ही Royal Enfield लॉन्च कर सकती है ये तीन नई बाइक, ये है पूरी अपडेट

Suzuki Hayate 2024 में आने वाली इंजन

जैसा के सूत्रों ने बताया है सुजुकी अपने हयाते में 124.5 cc की BSVI इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। बता दें, पहले इस बाइक में 113 cc की इंजन दी जाती थी। इस नए इंजन अपडेट के साथ ही इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल भी देखने को मिल सकता है। साथ ही यह बाइक आगे पीछे दोनों ट्यूबलेस टायर से लैस हो सकता है।

Suzuki Hayate 2024 की माइलेज

क्योंकि इसके इंजन पावर को बढ़ाया गया है, इसलिए इसकी माइलेज पहले के मुकाबले कम हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसकी माइलेज लगभग 50-55 kmpl तक हो सकती है। इसके साथ ही इस बाइक का फ्यूल टैंक भी लगभग 9 लीटर का हो सकता है।

Suzuki Hayate 2024 की कीमत

कंपनी के सूत्रों की मानें तो इसकी कीमत इस रेंज में आ रही बाकी बाइकों के मुकाबले कम हो सकती है। क्योंकि काफी समय बाद कंपनी कमयूटर बाइक मार्केट में अपनी वापसी कर रही है। वैसे तो बताया जा रहा है इसकी शुरुआती कीमत लगभग 90,000 रुपए (एक्स शोरूम) हो सकता है।