कभी Maruti Suzuki की टॉप सेलिंग हैचबैक कारों में शामिल रही Maruti Celerio आज बिक्री के मामले में थोड़ा पिछड़ रही है, लेकिन अभी हम जिन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देने वाले हैं उन्हें जानने के बाद आप भी इसकी टेस्ट ड्राइव करने की प्लानिंग कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको Celerio के इंजन, पावर, टॉर्क, माइलेज और बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी जाने वाली है।
Maruti Celerio स्पेसिफिकेशन्स
5.37 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत और हैचबैक बॉडी पर आने वाली Maruti Celerio में 998 सीसी का K10C इंजन दिया जाता है। ये इंजन 5500 आरपीएम पर 65.71bhp की पावर और 3500 आरपीएम पर 89Nm का टॉर्क पैदा करता है। पांच स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ कार को ड्राइव करने में कोई खास बदलाव नहीं होता है। 32 लीटर की फ्यूल टैंक की साथ आराम से लंबी दूरी तय की जा सकती है। दावे के मुताबिक इसमें 26.0 kmpl का माइलेज देने की क्षमता है, जोकि काफी सही है। स्पेस और लगेज के लिए कार में 313 लीटर का बूटस्पेस दिया जाता है, ऐसे में सफर में सहूलियत होने ही वाली है।
Maruti Celerio फीचर्स
Maruti Celerio में मिलने वाले फीचर्स न तो ज्यादा एडवांस हैं और न ही ज्यादा पुराने, यहां ये कह सकते हैं की कीमत के हिसाब से इसकी खूबियां ठीक हैं। शुरुआती तौर पर इसमें
- पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear)
- एयर कंडीशनर (Air Conditioner)
- हीटर (Heater)
- अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering)
- हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat)
- लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light)
- एक्सेसरी पपोवेर ऑउटलेट (Accessory Power Outlet)
- वैनिटी मिरर(Vanity Mirror)
- स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री (Smart Access Card Entry)
- कीलेस एंट्री (KeyLess Entry)
- इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button) और
- वॉइस कमांड (Voice Command) की सुविधा मिल जाती है।
ये भी पढ़ें: 33 kmpl का माइलेज देती है KTM 200 Duke, जानें क्या है शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत
Maruti Celerio सेफ्टी फीचर्स
Maruti Celerio में सेफ्टी का खास खयाल रखा गया है, उसके लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System)
- सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking)
- पावर डोर लॉक (Power Door Locks)
- चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks)
- एंटी थेफ़्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm)
- ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag)
- पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag)
- डे-नाईट रियर व्यू मिरर (Day & Night Rear View Mirror)
- पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror)
- रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts)
- सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning) और
- अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats) जैसी खूबियां दी हुई हैं।
Latest posts:-
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट