5 जुलाई को Triumph बाइक्स के लॉन्च के तुरंत बाद शुरू होगी 400 ट्विन्स की डिलीवरी

ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ (Triumph Motorcycles Ltd) ने हाल ही में लंदन में अपनी दो नई मोटरसाइकिलें लॉन्च की हैं –जिनके नाम स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स. यूके में ट्रायम्फ (Triumph) की हिंकले प्लांट में डिज़ाइन की गई इन बाइकों को भारत में बजाज-ट्रायम्फ साझेदारी के तहत पुणे में बजाज ऑटो के प्लांट में निर्मित किया जा रहा है. 5 जुलाई को इनकी कीमतों का ऐलान होने वाला है, लेकिन इससे पहले कंपनी ने रुपये 2000 की मामूली टोकन राशि के साथ मोटरसाइकिलों की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जो रिफंडेबल है.

ये दोनों मोटरसाइकिलें एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी हुई हैं, लेकिन उनके कई पार्ट्स में अंतर देखने को मिलता है। इनमें 398 सीसी का सिंगल-पॉट लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा हुआ है, जो 39.5 बीएचपी और 37.5 एनएम की पॉवर जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस महीने ही मोटरसाइकिलें डीलरशिप पर उपलब्ध हो जाएंगी और इनकी डिलीवरी जल्द ही शुरू भी हो जाएगी। वहीं बाकी के देशों में इन बाइक्स की बिक्री 2024 की शुरुआत में होने की उम्मीद है। कीमतों के बारे में बात करें तो दोनों मोटरसाइकिलें एक्स-शोरूम पर लगभग 3-3.5 लाख रुपये के बीच में आ सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Top 5 mileage Bike In India: ये हैं दमदार माइलेज वाली बाइक्स कीमत मात्र 82 हजार रुपये से शुरू

ट्रायम्फ (Triumph) की इन नई 400cc मोटरसाइकिलों में 43 मिमी अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर होता है। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स मिलेंगे जिनके साथ ड्यूल चैनल ABS भी होगा। इन मोटरसाइकिलों में कई फीचर्स भी होंगे जैसे ऑल-एलईडी हेडलैंप, एलसीडी के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और बहुत कुछ मिल सकता है। बताते चलें कि यह बाइक रॉयल एनफील्ड की बाइक और केटीएम 390 के साथ बराबर का मुकाबला करेगी।

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X बाइकों की बुकिंग अब ट्रायम्फ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर ओपन हो चुकी है। इन नई बाइक्स के लिए 2,000 रुपये की टोकन खरीदकर कोई भी आर्डर कर सकता है। टोकन के पैसे वापसी कर दिए जाएंगे। इसी के साथ उम्मीद है कि इसके बाद स्पीड 400 देश में सबसे किफायती ट्रायम्फ मोटरसाइकिल होगी और इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 3 लाख रुपये होगी। स्क्रैम्बलर 400X नियो-रेट्रो रोडस्टर की तुलना में थोड़ी महंगी होगी।

Latest posts:-