सस्ते कीमत में हार्ले डेविडसन जैसी फील देने वाली Jawa Perak को अपने लुक और सिंगल सीट के कारण कौन नहीं जानता है। अभी के हर एक युवा का सपना होता है कि एक बार इस बाइक पर जरूर घूमे। लेकिन क्योंकि यह एक सिंगल सीटर बाइक है इसलिए इसे ज्यादा लोग नहीं खरीद पाते हैं। इस गाड़ी का सिर्फ लुक ही नहीं बल्कि इसका इंजन पावर भी एक नंबर माना जाता है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि यह बाइक सिर्फ ब्लैक कलर में मौजूद है और इसके अलावा कंपनी ने कोई भी कलर ऑप्शन नहीं रखा है।
तो चलिए आज हम आपको अपने खबर के माध्यम से इस Jawa Perak की कुछ खास बातें बताते हैं। जिसमें हम आपको इसके इंजन पावर, फीचर्स, माइलेज और कीमत के बारे में बातएंगे।
Jawa Perak की इंजन
Jawa Perak में आपको 334 cc की air-cooled इंजन दी जाती है, जो कि 30. 64 PS का पावर और 32. 74 Nm की टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस एक सिलेंडर के बाइक में आपको सिर्फ सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन दिया जाता है। इसी के साथ यह 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है।
Jawa Perak की फीचर्स
इस क्रूजर बाइक में आपको कुछ लिमिटेड फीचर्स ही दिया गया है। जिसमें कि ड्यूल चेन एबीएस, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन एग्जॉस्ट और पास स्विच जैसी चीजें शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: फैक्ट्री से शोरूम आने के लिए तैयार है Hero Karizma, इंजन में हुआ है बड़ा बदलाव
Jawa Perak की माइलेज
इस क्रूजर बाइक को नहीं लेने का सबसे बड़ा कारण इसका माइलेज ही माना जाता है। इसकी माइलेज रॉयल एनफील्ड की बुलेट से भी कम मानी जाती है। टेस्टिंग के दौरान देखा गया था कि सिटी में यह बाइक लगभग 34 kmpl और हाईवे पर लगभग 30 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम थी। अब भारत के अधिकतम ग्राहकों को माइलेज ही पसंद आती है।
Jawa Perak की कीमत
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत आपको लगभग 2.13 लाख रुपए पड़ती है। वहीं, इस बाइक की ऑन रोड कीमत लगभग 2.42 लाख रुपए के करीब पड़ती है। हालांकि शहरों के अनुसार इसमें थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌