Car care tips: आप जहां रहते हैं या फिर आपका जहां पर घर है अगर वहां पर पार्किंग की सुविधा मौजूद नहीं है, तो आपको मजबूरी बस अपनी गाड़ी को बाहर ही खड़ी करनी पड़ती है। इससे आपके गाड़ी को बहुत सारा नुकसान झेलना पड़ता है। चाहे आपके पास टूव्हीलर हो या फिर फोरव्हीलर अगर आप बिना कबर चढ़ाए अपनी गाड़ी को बाहर रखते हैं तो उसमें काफी सारे डेंट, धूल-मिट्टी, और कलर बदलने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। और अगर एक बार आपकी गाड़ी में कोई स्क्रैच या फिर डेंट पड़ जाता है तो उसे बनवाने में अच्छा खासा पैसा लगता है। इसलिए अगर आप अपनी गाड़ी को इन सब चीजों से बचाना चाहते हैं तो इन बातों का खास ध्यान रखें।
सड़क से उचित दूरी पर खड़ी करें गाड़ी
शहरों में अक्सर देखा जाता है कि घर के बाहर पार्किंग स्पेस नहीं होता है। इसलिए बहुत से लोग अपनी गाड़ियों को घर के बाहर सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं। लेकिन खड़ी करते समय वह सड़क से बाइक के उचित दूरी का ख्याल नहीं रखते हैं, इससे अगर कोई दूसरी गाड़ी उसी सड़क होकर जा रही होती है तो कई बार दोनों के टकराने की संभावनाएं रहती है। और अगर ऐसा होता है तो इससे आपको एक बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसीलिए जब भी आप अपने घर के बाहर गाड़ी खड़ी करें तो सामने वाली गाड़ी जाने के लिए उचित जगह छोड़ करके खड़ी करें।
बाहर खुले में गाड़ी न करें खड़ी
कई बार ऐसा देखा जाता है कि हम अपनी गाड़ी को बाहर खुले में छोड़ देते हैं, न तो उसे किसी कपड़े से और न ही गाड़ी के कवर से ढकते हैं। अगर आप भी ऐसे ही करते हैं तो आपको इससे एक बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। क्योंकि कई बार मौसम बदलती रहती है। जैसे कि बरसात के मौसम में अगर आपकी गाड़ी भीग रही है तो उसके कलर जाने की ज्यादा संभावना रहती है। साथ ही अगर आपके गाड़ी डायरेक्ट सूर्य की किरणों के सामने आ रही है तो उससे भी कलर जाने की संभावनाएं ज्यादा रहती है। इसीलिए इन सभी चीजों से बचे और गाड़ियों को हमेशा कवर करके रखें।
ये भी पढ़ें: Maruti Wagno-R Ev की तस्वीरें हुईं वायरल, क्या सच में लॉन्च होने जा रही है वैगनऑर ev?
गंदी जगह पर न रखे गाड़ी
अगर आप अपनी गाड़ी को किसी गंदी जगह पर रख देंगे तो आसपास की सारी धूल-मिट्टी आपके गाड़ी पर चिपक जाएगी। इससे आपकी गाड़ी काफी गंदी हो जाएगी और एक समय बाद उसमें काफी सारी खराबी आने लग जाएगी और साथ ही इससे गाड़ी के कलर जाने की भी ज्यादा संभावनाएं रहती है।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स