दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) हाई क्वालिटी कार बनाने के लिए जानी जाती है। हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) लगभग 200 से ज्यादे देशों में अपनी गाड़ियों की बिक्री करती है। हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने भारत में भी बड़ी सफलता हासिल की है, और अपनी अधिकतर गाड़ियों को यहाँ लांच किया है। हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की सबसे पॉपुलर कारें हैं – सैंट्रो (Santro), एलीट आई20 (Elite I20), क्रेटा (Creta), टक्सन (Tucson), वर्ना (Verna) और एक्सेंट (Xcent)।
हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की लगभग सभी गाड़ियां हाईटेक सुरक्षा फीचर्स से लैस होती हैं। हुंडई कंपनी ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार हुंडई इयोनीक 5 (Hyundai Ioniq 5) को भारतीय बाजार में लांच किया है। हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में इस कार को 44.95 लाख रूपए (इंट्रोडक्टरी कीमत) में लांच किया गया था। लांच के बाद से सिर्फ दो महीनो के भीतर ही 650 से भी ज्यादा इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग हो चुकी है। हुंडई इयोनीक 5 (Hyundai Ioniq 5) की इंट्रोडक्टरी कीमत सिर्फ पहले 500 खरीदारो के लिए वैलिड था, कंपनी ने अब इस कार की कीमत 1 लाख रूपए और बढ़ा दी है। हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने पुरे भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू कर दी है।
हुंडई इयोनीक 5 (Hyundai Ioniq 5) का बैटरी और चार्जिंग
हुंडई इयोनीक 5 (Hyundai Ioniq 5) इलेक्ट्रिक कार में 72.6 kWh के बैटरी के साथ आता है जो 217 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की सबसे खास बात इसका दमदार रेंज है, ARAI के अनुसार इस कार से एक बार फुल चार्ज करने पे 631 km का रेंज मिलता है। हुंडई इयोनीक 5 (Hyundai Ioniq 5) में एक 150 kW का चार्जर दिया गया है, जो इसे सिर्फ 21 मिनट में 0-80 % चार्ज कर सकता है। साथ ही इस कार में 350 kW का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो सिर्फ 18 मिनट में इसे 80 % तक चार्ज करता है।
ये भी पढ़े- Electric Vehicle:आपके लिए कितनी सही है इलेक्ट्रिक वाहन, घर लाने से पहले जान ले कमियां…
हुंडई इयोनीक 5 (Hyundai Ioniq 5) फीचर्स
हुंडई इयोनीक 5 (Hyundai Ioniq 5) इलेक्ट्रिक कार में कई सारे लक्ज़री फीचर्स दिए गए है, जैसे की 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फ़ोन चार्जर, एक पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल आदि।
हुंडई इयोनीक 5 (Hyundai Ioniq 5) सेफ्टी फीचर
सेफ्टी के लिए इस हुंडई इयोनीक 5 (Hyundai Ioniq 5) इलेक्ट्रिक कार में 6 एयरबैग, इलेक्टॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), EBD के साथ ABS, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर और ADAS दिया गया है, जो ड्राइवर को किसी भी प्रकार के होने वाले खतरों से पहले ही अलर्ट कर देता है।
Latest Post-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल